पंजाब के अफसरों के साथ केजरीवाल की बैठक पर बबाल

पंजाब के अफसरों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक पर सीएम भगवंत मान ने सफाई दी है। उन्होंने जालंधर में कहा कि यदि पंजाब की भलाई के लिए अफसरों को इजरायल भी भेजना पड़ा तो मैं भेजूंगा। मान ने इसे ट्रेनिंग से जुड़ा कार्यक्रम बताया। सीएम ने कहा कि उनके आदेश पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए गए थे। इस मुद्दे पर बेवजह हल्ला मचाने पर सीएम ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी वह अधिकारियों को उनके प्रशासनिक कौशल और विशेषज्ञता को तेज करने के लिए भेजेंगे। किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
 

मान ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ये अफसर दूसरे राज्य में गए हैं। ये वही अफसर थे जो पहले ट्रेनिंग के लिए तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी गए थे। मान ने कहा कि 16 अप्रैल को आपको सब पता चल जाएगा कि हमारे अधिकारी दिल्ली क्यों गए थे। कैप्टन और अन्य विपक्षी कह रहे हैं कि आपको साइडलाइन किया जा रहा है, पार्टी में तो भगवंत मान असहज नजर आए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कौन कह रहा है कि मुझे साइड लाइन किया जा रहा है। सारे फैसले मैं खुद ले रहा हूं। मुझे कोई साइड लाइन नहीं किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि आज पंजाब में एमएसपी से भी ज्यादा मूल्य पर किसानों की फसलें खरीदी जा रही हैं। यह इसलिए संभव हुआ है कि पहले जो खेती-बाड़ी मंत्री था, वह राजा था। उसे खेती के बारे में कुछ पता ही नहीं था और आज एक आम आदमी है। उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुएकहा कि विपक्ष है कहां? दो-दो चार-चार सीटें जीतने वाले कबसे विपक्ष हो गए? मंत्रियों के महंगे वाहनों पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परगट सिंह के लिए मैं खुशखबरी दे रहा हूं कि हम कोई भी फॉर्चूनर से बड़ी गाड़ी खरीदने नहीं जा रहे। उल्टा जो उन्हें मिली है वह भी वापस लेने जा रहे हैं। 

जालंधर आकर पुराने यादें ताजा हुई 

सीएम भगवंत ने कहा कि मैं जालंधर से बहुत प्यार करता हूं। मैंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत जालंधर में दूरदर्शन पर आने के बाद की थी। राजनीतिक पारी शुरू करने के बाद भी मेरा जालंधर से लगाव हमेशा बना रहा। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार जालंधर आया था तो गुरु नानक मिशन अस्पताल के गुरुद्वारे में रुका था। जालंधर ऐतिहासिक शहर है। 

जालंधर स्पोर्ट्स हब बनाएंगे, यूनिवर्सिटी का निर्माण जल्द

मान ने कहा कि जालंधर में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी तैयारियां भी शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर लंदन के एक्सपर्ट के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह उर्फ भज्जी को लेकर कहा कि यूनिवर्सिटी को लेकर ही उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया है। मान ने कहा कि इंसान का समय कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए इंसान को हमेशा धरती से जुड़कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसारपुर, मिठापुर ने हॉकी के क्षेत्र में पूरी दुनिया में पंजाब का नाम रोशन किया है।

संविधान को अपनों से खतरा, संविधान बचेगा तो देश बचेगा: मान

सीएम ने कहा कि आज संविधान को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे कोई बेगाना नहीं अपने ही तोड़ रहे हैं। याद रखो अगर देश बचाना है तो संविधान को बचा कर रखना होगा। उन्होंने सोना और लोहा का उदाहरण देते हुए कहा कि लोहा और सोना बात कर रहे थे तो सोना ने पूछा तुम आवाज क्यों करते हो। तो लोहे ने जवाब दिया कि मुझे तो मेरे अपने मारते हैं। इसी तरह संविधान है जिसे अंग्रेजों ने तो मान लिया था कुछ देश विरोधी ताकतें नहीं मान रही और तोड़ने में लगी हुई हैं। हम उस दौर में है जहां कोई मशहूर हो जाए तो उसके नाम पर बच्चों के नाम रखने लगते हैं। आज देश में कई भीम हैं जो संविधान बचाने में लगे हुए हैं।

कैप्टन पर तंज: लोग गुटका साहिब की सौगंध लेकर भूल जाते हैं… संविधान की शपथ क्या याद रखेंगे

लोगों से किए वादों पर बोलते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमें संविधान की वह शपथ याद है जो हमने प्रदेश के 2.14 करोड़ नागरिकों के उत्थान के लिए ली है। बिना नाम लिए उन्होंने कैप्टन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो सत्ता में आने के लिए गुटका साहिब की सौगंध लेकर भी भूल जाते हैं तो संविधान की शपथ कैसे याद रखेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here