केरल: कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 60 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली। यहां सुरक्षाकर्मियों ने एक यात्री के पास से मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने अपने बयान में जानकारी दी कि यात्री  जिम्बाब्वे से दोहा होते हुए कोच्चि पहुंचा था। यहां से वह दिल्ली जा रहा था। 

30 किलो मेथा क्विनॉल बरामद 
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने बयान में आगे बताया कि यात्री केरल के पलक्कड़ का निवासी है और उसका नाम मुरलीधरन नायर है। उसके सामान से कथित तौर पर करीब 60 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 30 किलोग्राम मेथा क्विनॉल बरामद की गई है। 

सामान की जांच के दौरान हुआ खुलासा
सीआईएएल ने अपने बयान में बताया कि मेथा क्विनॉल को मुरलीधरन नायर ने अपने बैग में एक डिब्बे में छुपा कर रखा था। जब उसके सामान की अत्याधुनिक 3डी एमआरआई स्कैनिंग मशीन से जांच की गई तब इसका खुलासा हुआ। फिलहाल यात्री मुरलीधरन नायर को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है। साथ ही बरामद मेथा क्विनॉल को जांच के लिए एक सरकारी प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। 

मई में भी इसी तरह का मामला आया था सामने
गौरतलब है कि मई में ड्रग्स की तस्करी का एक और मामला सामने आया था। उस मामले में मध्य प्रदेश के इटारसी से 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ मिजोरम की लड़कियां पकड़ी गईं थीं। लड़कियों ने पूछताछ में बताया था कि कोरियर गर्ल के तौर पर इस्तेमाल करने से पहले उन्हें न केवल ट्रेनिंग दी गई थी, बल्कि करोड़ों रुपये की ड्रग्स सौंपने के पहले इन्हें 15 दिन के लिए विदेश की सैर भी कराई गई थी।

नारकोटिक्स ब्यूरो के अनुसार, 15 दिन पहले मिजोरम में रहने वाली तीनों लड़कियों लालम जोनी, लाल वेंनहिनी और रामसंग दुई बेंगलुरु से जिम्बाब्वे पहुंची थीं। गिरोह के एजेंट ने उनके लिए एक होटल में कमरे बुक कराए थे। 15 दिन घूमने के बाद जब लड़कियां वापस भारत लौट रही थीं, तब उन्हें तीन सूटकेस दिए गए। तीनों सूटकेस में 7-7 किलो ड्रग्स रखी हुई थी। तीनों फ्लाइट से दुबई होते हुए बेंगलुरु पहुंचीं। यहां से तीनों को दिल्ली जाना था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इटारसी रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में छापा मारकर तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उनके 3 सूटकेस से करीब 21 किलो एमडी और हेरोइन जब्त की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here