केरल: सोने की तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

केरल के सोने की तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मंगलवार को कोच्चि की एक अदालत में पेश होने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। अपने बयान के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश ने कहा कि विजयन सोने की तस्करी मामले में शामिल थे। सुरेश ने दावा किया कि जब विजयन 2016 में दुबई में थे, तब उन्हें पैसों से भरा बैग भेजा गया था। स्वप्ना सुरेश ने कहा कि उसने अदालत को मुख्यमंत्री, उनके पूर्व प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर, विजयन की पत्नी कमला, बेटी वीना, निजी सचिव सी.एम. रवींद्रन, पूर्व नौकरशाह नलिनी नेट्टो और पूर्व मंत्री के.टी. जलील की संलिप्तता के बारे में बताया।

स्वप्ना ने कहा, यह सब 2016 में शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर थे। जब मैं वाणिज्य दूतावास में सचिव थी तब शिवशंकर ने सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने मुझे बताया कि मुख्यमंत्री अपना एक बैग लेना भूल गए हैं और उसे तुरंत दुबई ले जाना है। हमने वाणिज्य दूतावास में एक राजनयिक के माध्यम से बैग को सीएम के पास भेजा। जब इसे वाणिज्य दूतावास में लाया गया तो हमने पाया कि इसमें करेंसी थी। इस तरह यह सब शुरू हुआ। 

उन्होंने कहा कि शिवशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए बिरयानी के भारी बर्तनों को महावाणिज्य दूतावास से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस ले जाया जाता था। इनमें बिरयानी के अलावा अन्य भारी चीजें भी थीं। मैं अभी सब कुछ नहीं बता सकती। समय आने पर मैं और खुलासे करूंगी। स्वप्ना ने दावा किया कि हालांकि उसने केंद्रीय जांच एजेंसियों को विस्तृत साक्ष्य दिए, लेकिन अभी भी ऐसे क्षेत्र हैं जिनकी जांच की जरूरत है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here