रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया। केरल राजभवन ने मंदिर में पूजा करते हुए खान का एक वीडियो पोस्ट किया, जहां उन्हें पृष्ठभूमि में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजते हुए देवता के सामने झुकते देखा जा सकता है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने जनवरी में दो बार अयोध्या का दौरा किया और भगवान राम की पूजा करना उनके लिए गर्व की बात है।

राज्यपाल ने कहा कि मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आया। उस वक्त जो अहसास था वो आज भी वैसा ही है। मैं कई बार अयोध्या आया हूं। यह हमारे लिए सिर्फ खुशी की बात नहीं है, बल्कि अयोध्या आकर श्रीराम का पूजन करना हमारे लिए गौरव की बात है।’ खान – जो अक्सर केरल सरकार के साथ संघर्ष के लिए सुर्खियों में रहते हैं – ने पिछले हफ्ते कहा था कि हमारे आचरण में वैदिक शिक्षा को अपनाना वैदिक शिक्षा का प्रचार करने का सबसे अच्छा तरीका है और कहा कि दुनिया इससे सबक सीखेगी।

यह कहते हुए कि “हमारे सभी संवैधानिक आदर्श हमारी परंपराओं में निहित हैं”, खान ने कहा, “लेकिन हम मानते हैं कि ये पश्चिम से आए हैं क्योंकि हम अपनी संस्कृति और विरासत के बारे में बहुत कम जानते हैं।” राज्यपाल ने कहा कि हमारा लोकाचार “सहिष्णुता” नहीं बल्कि स्वीकृति और सम्मान है। पिछले साल, उन्होंने सुधारक-शिक्षाविद् और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को उद्धृत करते हुए कहा था, “आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here