खेसारी लाल यादव ने नेताओं पर कसा तंज, कहा- नेता के बेटा को कोई दिक्कत नहीं

खेसारी लाल यादव पटना पहुंचे, जहां वह नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी मिलकर बिहार के विकास की बात नहीं करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि बिहार के लिए कोई दूसरा आदमी बात करने के लिए नहीं आएगा। क्योंकि मजबूर हम ही हैं, परेशान हम हैं कोई नेता नहीं, नेता के बच्चे अच्छे से पढ़ ही लेते हैं, नेता के बच्चे ए.सी में रहते ही हैं, नेता के बच्चों के पास पैसों की भी कोई कमी नहीं रहती है, उनके हेल्थ का भी कोई इश्यू नहीं है. क्योंकि जब उनके पास पैसा है तो उनके हेल्थ का कभी कोई इश्यू नहीं होता। इश्यू हमारे बिहार के लोगों के लिए है, जिनके पास रोजगार नहीं है। जब अपने बच्चों को पढ़ने के लिए पैसे नहीं हों, तो हमें लगता है कि रोजगार के लिए हमें खुद ही कमाना पड़ेगा। हमारी गलती है कि हम किसी नेता से आशा करते हैं या उन पर हम आश्रित हो जाते हैं। खेसारी ने कहा कि खुद की बेहतरी के लिए खुद ही मेहनत करना चाहिए।

विकास के लिए नेता बनना जरूरी नहीं 
खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेरी शुभकामनाएं हैं जितने भी लोग हैं सभी लोग जीते। और सब लोग बिहार के विकास के लिए काम करें। खेसारी ने कहा कि चुनाव में हारना जीतना मायने नहीं रखता है। मायने तो विकास का है जिसमें शिक्षा जरूरी है।  खेसारी ने कहा कि अब तक हमने कितने नेताओं को देखा है लेकिन बिहार को बदलते हुए नहीं देखा है। मेरी शुभकामना है अपने भाई पवन सिंह के साथ। वह जल्दी संसद भवन में जाकर हमारे भाषा के लिए, सिनेमा के लिए शिक्षा के लिए और लोगों के रोजगार के लिए आवाज़ उठाएं,, उन्हें मेरी जहां जरूरत होगी मैं उनको मदद करूंगा।

जो विकास की बात करेगा उसके पक्ष में रहूंगा खड़ा 
 पवन सिंह के प्रचार में जाने के सवाल पर खेसारी ने कहा कि अगर वह (पवन) मुझे बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे और क्योंकि बिना बुलाए मैं अपने घर भी नहीं जाता। तेजस्वी यादव को सपोर्ट करने के सवाल पर खेसारी ने कहा कि जिसकी विचारधारा अच्छी होती है, मेरे लिए न तो जाति मायने रखता है और न ही कोई नेता मायने नहीं रखता है। न मेरा संबंध मायने रखता है। सबसे ऊपर हमारे बिहार का विकास है और उससे भी ऊपर हमारे बिहार की जनता। सबसे बढ़कर हमारी जनता है जिन्होंने मुझे बनाया है इसलिए जो जनता की बात करेगा और जो जनता के विकास की बात करेगा उसके पक्ष में खड़ा रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here