Kia Seltos का नाइटफाॅल एडिशन जल्द होगा लाॅन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स

भारत में किया नए सेल्टोस को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अपने नए ब्रांड लोगो के साथ अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सॉनेट हैचबैक को भी लॉन्च कर दिया है। सूत्रों के हवाले से अब सामने आया है कि कंपनी सेल्टोस एसयूवी के नए एडिशन पर काम कर रही है। बताया जाता है कि किया बहुत जल्द सेल्टोस के नाइटफॉल एडिशन को लॉन्च कर सकती है।

किया सेल्टोस नाइटफॉल एडिशन का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। नाइटफॉल एडिशन की बात करें तो, इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे कुछ नए फीचर्स दिए जाएंगे। ये फीचर्स अभी सेल्टोस के एंट्री लेवल वैरिएंट्स में नहीं दिए गए हैं।

फीचर्स में अपडेट के अलावा सेल्टोस नाईट फॉल के एक्सटीरियर में आकर्षक डिजाइन एलिमेंट दिया जा सकता है। हालांकि, इस एडिशन की तस्वीरें अभी जारी नहीं की गई है।

बात करें कीमत की तो, सेल्टोस नाइटफॉल एडिशन को अमेरिका में 27,865 डॉलर (20.31 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल सेल्टोस EX से 65,619 रुपये रुपये अधिक महंगी होगी, जो कि 26,965 डॉलर (19.66 लाख रुपये) में उपलब्ध की गई है।

किया सेल्टोस नाइटफॉल एडिशन में 1.6 लीटर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और यह अमेरिका में 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बेची जाएगी।

भारत में नई किया सेल्टोस की कीमत 9,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। फिलहाल, कंपनी ने नाइटफॉल एडिशन की भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here