किसान मोर्चा का कृषि मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप, समर्थन के लिए हस्तियों का जताया आभार

विदेशी सेलिब्रीटीज द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर क्रांतिकारी किसान संघ के नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा “हम अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे आंदोलन का समर्थन किया.”

उन्होंने आगे कहा, “बातचीत के दौरान तोमर साहब ने कहा था कि वह कानून में सभी जरूरी संशोधन करने को तैयार हैं. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कानून किसानों के हित में है. यह बात पूरी तरह से गलत है, हम इसकी निंदा करते हैं.”

पूरे देश के किसान एक साथ- संयुक्त किसान मोर्चा
शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने चक्का जाम को लेकर कहा कि पूरे देश का किसान एक है. संगठन की ओर से कहा गया कि कृषि मंत्री ने कल संसद में किसानों का ये कहते हुए अपमान किया है कि सिर्फ एक ही राज्य के किसान इस कानून का विरोध कर रहे हैं. लेकिन आज देश भर में हुए चक्का जाम ने साबित कर दिया कि पूरे देश के किसान इस कानून के खिलाफ हैं.

बाकी लोगों से टिकैत जी को बात करनी चाहिए थी’
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ लोग हिंसा भड़काना चाहते हैं इसलिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, इसके जवाब में दर्शनपाल सिंह ने कहा कि टिकैत जी को हमसे बात करनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा, “टिकैत जी को लगा उत्तराखंड और यूपी में हिंसा हो सकती है, इसके लिए उन्होंने तुरंत प्रेस में बयान दिया. अगर और लोगों से बात करके कोई बयान देते तो अच्छा होता. उन्होंने बाद में हमसे बात की, मैं मानता हूं कि जल्दबाजी में ऐसा नहीं करना चाहिए था.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here