लखनऊ में भी जीका वायरस की दस्तक, दो मामले सामने आए

कानपुर और कन्नौज के बाद जीका वायरस ने अब लखनऊ में भी दस्तक दे दी है। गुरुवार शाम को 2 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कानपुर रोड पर फीनिक्स मॉल के पास और हुसैनगंज के मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। CMO ने मेडिकल टीमों को दोनों एरिया में सर्विलांस टीम भेजी है। जीका के दोनों मरीज असिम्प्टोमटिक हैं।

KGMU से जांच रिपोर्ट में मरीज आए सामने
लखनऊ के ACMO डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि लोगों के सैंपल लेकर उन्हें KGMU में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में 24 साल की महिला और 32 साल के पुरुष पॉजिटिव आए हैं। महिला मरीज का सैंपल 8 नवंबर को लोकबंधु अस्पताल में, जबकि 9 नवंबर को सिविल अस्पताल में पुरुष मरीज के सैंपल लिए गए थे।

महिला के घर के पास वॉटर लॉगिंग मिली
देर शाम ACMO की अगुवाई में मेडिकल टीम महिला संक्रमित के घर पहुंची। आइसोलेशन में रहने की नसीहत दी गई। मरीजों को 24 घंटे मच्छरदानी में रहने के लिए कहा गया। डॉ. मिलिंद के मुताबिक, महिला मरीज के घर के आसपास वॉटर लॉगिंग मिली है। जांच में मच्छरों के लार्वा भी मिले हैं। टीम को एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए निर्देश जारी किए हैं।

लखनऊ में सैंपल देने वाला मरीज बहराइच चला गया
जीका वायरस के मरीज यूपी के 3 जिलों कानपुर, कन्नौज और लखनऊ में मिले हैं। इसके बाद बहराइच में भी जीका वायरस का खतरा बढ़ गया है। दरअसल, लखनऊ के सिविल अस्पताल में सैंपल देने के बाद हुसैनगंज निवासी युवक सैंपल देने के बाद बहराइच चला गया। स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर ने मोबाइल पर संपर्क करके आइसोलेट रहने के लिए कहा है।

चकेरी में सबसे ज्यादा जीका, कानपुर में कुल 118 मरीज
चकेरी एयरफोर्स कैंपस से 23 अक्टूबर 2021 को सामने आए जीका संक्रमण ने 15 दिन में 16 मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है। 6 किमी के दायरे में 15 दिन में जीका के 118 केस मिले हैं। इसमें 18 बच्चे भी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त संक्रमण परदेवन पुरवा, लालकुर्ती, आदर्श नगर, एयरफोर्स स्टेशन कैंपस, ओमपुरवा, काजीखेड़ा, हरजेंदर नगर, काकोरी शिवकटरा, तुलसी नगर, बदली पुरवा, भवानीपुर, पोखरपुरवा, श्याम नगर ई-ब्लॉक, कोयला नगर, तिवारीपुर बगिया, देहली सुजानपुर और गिरजा नगर में फैल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here