कोरबा: घर में घुसे नकाबपोश चोर को गर्भवती महिला और बुजुर्ग ससुर ने पकड़वाया

छत्तीसगढ़ के कोरबा में गर्भवती महिला और बुजुर्ग ससुर की हिम्मत ने घर में घुसे नकाबपोश चोर को पकड़वा दिया। आरोपी चोर ने बच्चे की कनपटी पर पिस्टल रखी, गर्भवती महिला के पेट में लात मारी और बुजुर्गों को दांत से काट लिया। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और चोर से भिड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पिस्टल नकली निकली। मामला बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रोकबहरी का है।

बहू ने अमर उजाला को बताई पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक, पुरुषोत्तम साहू किराना व्यापारी हैं। वह अपनी पत्नी सावित्री साहू, पिता भुवनेश्वर साहू, बहू भूमिका और 8 साल के पोते के साथ रहते हैं। उनका बेटा शिवानंद साहू सक्ती में रहता है और मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। घटना 18 अक्तूबर की रात की है। परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच रात करीब 2 बजे एक नकाबपोश चोर उनके घर में घुस आया। इसके बाद की कहानी बहू भूमिका ने अमर उजाला को बताई। 

कूदने की आवाज सुनकर सीढ़ी के पास रखी दही-हांडी
‘रात में किसी के कूदने की आवाज आई। इस पर अपनी सास को जगाया और फोन कर पति शिवानंद साहू को जानकारी दी। फिर राशन दुकान के फ्रीजर में रखी दही हांडी को लेकर ऊपर कमरे में जाने वाली सीढ़ी पर रख दिया। जिससे कोई नीचे उतरे तो फिसलन से गिर जाए। इसी बीच सास सावित्री साहू नीचे उतरीं तो देखा कि चोर सीढ़ी के नीचे बने बाथरूम में घुस गया था। जबकि सास परिवार के अन्य लोगों को जगाने चली गईं। तभी मौका पाकर चोर मेरे कमरे में घुस आया।’ 

लात मारने से गिरी, पर हिम्मत नहीं हारी
‘चोर ने आते ही बच्चे की कनपटी पर पिस्टल रख दी और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर मैंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देखकर चोर ने मेरे पेट में जोर से लात-घूंसे मारे। इससे दर्द से मैं चिल्लाने लगी और बेड पर गिर पड़ी। आवाज सुनकर मेरे सास-ससुर ऊपर आए। दादा ससुर ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो पिस्टल से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद मैंने हिम्मत की और सास-ससुर के साथ मिलकर चोर को पकड़ लिया।’

भूमिका ने बताया कि इस पर चोर ने सास-ससुर को दांत काटना शुरू कर दिया। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह उसे पकड़े रहे। फिर हम चोर को नीचे लाए और बरामदे में बांध दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बालको थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां से आरोपी चोर जामबहार, रुकबहरी निवासी 25 साल के सोमपाल केवट को गिरफ्तार कर लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here