कोविड-19: कोविन से लिंक हुई नाक से दी जाने वाली ‘इनकोवैक वैक्सीन’

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के कहर को लेकर दुनियाभर में हड़कंप के बीच देश में टीकाकरण को लेकर अच्छी खबर आई है। भारत बॉयोटेक का नाक से दिया जाने वाला टीका iNCOVACC (इनकोवैक) कोविन ऐप से लिंक हो गया है। हालांकि, इसकी कीमत व उपलब्धता का अभी खुलासा नहीं किया गया है। देश में अब कोरोना महामारी से जंग के लिए अनेक टीके उपलब्ध हैं, जो बेहद कारगर हैं। 

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी की इंट्रानेजल कोविड-19 रोधी वैक्सीन iNCOVACC शनिवार शाम को CoWin ऐप से लिंक हो गई। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते इस पर फैसला आने की उम्मीद है। 

मंडाविया ने की थी घोषणा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में iNCOVACC को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि शुरुआत में वैक्सीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी और इसे CoWin ऐप में जोड़ दिया जाएगा।
भारत बॉयोटेक ने इस नेजल वैक्सीन को

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया है। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला के अनुसार, ‘इनकोवैक’ कोविड के खिलाफ कारगर है। यह कोविड-19 के खिलाफ म्यूकोसेल इम्युनिटी प्रदान करता है। डॉ. एला ने बताया कि इस टीके के जरिए हमने ऐसा कोविड प्रतिरक्षक तंत्र विकसित किया है, जो अमेरिका में भी नहीं है। यह नेजल वैक्सीन आईजीए म्यूकोसेल इम्युनिजी  IgA mucosal immunity प्रदान करता है।

बता दें, चीन में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बीएफ.7 के कारण बुरा हाल है। लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों मौतें हो रही हैं। ब्राजील व अमेरिका में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की खबर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here