कोविड-19: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2% से आया नीचे, एक दिन में 1491 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगता जा रहा है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी से भी नीचे पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 1,491 नए मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 3,952 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी से जंग जीती है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 130 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में बीते कई दिनों से रोजाना दर्ज किये जाने वालों आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या भी 20 हजार से नीचे पहुंच गई है.

दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,21,477 हो गया है. राजधानी में फिलहाल 19,148 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी पर आ गया है. बता दें कि 27 मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इतना कम दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here