घर-घर जाकर किया जा रहा कोविड टीकाकरण

मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों के टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान में हर लाभार्थी के टीका लगाया जाएगा। जिन लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है उनको दूसरी डोज और जिन्होंने अब तक एक भी टीका नहीं लगवाया है उनकों पहली डोज दी जा रही है। इसके लिए आशा-एएनएम की टीम बनाई गई हैं, जो कस्बे में घर-घर जाकर टीकाकरण कर रही है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 प्रशांत कुमार ने बताया जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। ऐसे में टीकाकरण को लेकर नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हर घर दस्तक अभियान चलाया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लाभार्थियों को कोविड से बचाव का टीका लगा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम का असर भी साफ देखा जा सकता है। जनपद में रविवार को 44696 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 7202 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12309 लोगों को प्रथम डोज, 24908 लोगों को दूसरी डोज तथा 277 लोगों को एहतियाती टीका लगाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पुरकाजी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अरुण कुमार ने बताया घर-घर टीकाकरण किया जा रहा है। किन्हीं कारणों से जिन लोगों को टीका नहीं लग पाया है उनका टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया हर घर दस्तक अभियान में 52 टीम जुटी हैं, जिनमें 16 एएनएम व 36 आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। पुरकाजी इलाके में प्रथम डोज का 100 प्रतिशत तथा दूसरी डोज का 80 प्रतिशत  टारगेट पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा आम जनता को इसमें सहयोग करना चाहिए। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा लोगों को टीके से नहीं कोविड से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here