क्रांति सेना और शिव सेना ने हरियाणा के सीएम खट्टर से की इस्तीफे की मांग

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना और शिव सेना ने हरियाणा के नूंह में हिंसा के दौरान मारे गए हिंदू नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफे की मांग की।

शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में क्रांति सेना और शिव सेना कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा और अभिषेक को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नूंह में शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाएं। जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाया जाएं। देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुस्लिम घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएं।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला प्रमुख मुकेश त्यागी, जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here