क्रांतिगुरु चंद्रमोहन ने शुरू किया सवा लाख पेड़ लगाने का अभियान

मुजफ्फरनगर। रेशु विहार पहुंचे क्रांतिगुरु चंद्रमोहन ने वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की हैं। चंद्रमोहन ने सवा लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हैं। वह आज अपनी टीम के साथ समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु के निवास पर देश सेवा से संबंधित वार्ता करने एवं अपना आशीर्वाद देने पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक वृक्ष पीपल का और एक वृक्ष नीम का लगाकर वृक्षारोपण करने का अभियान शुरू किया। रेशु विहार में क्रांतिगुरु चंद्रमोहन का तिलक लगाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर क्रांतिगुरु ने देश सेवा में वृक्षारोपण अभियान को ऑक्सीजन ऊर्जा का माध्यम बताया एवं कोरोना को हराने के लिए “एक वृक्ष अवश्य लगाएं” की बात कही। जिससे वहां उपस्थित लोगों ने आह्वान किया कि हर व्यक्ति को ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे। जिससे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here