कुल्लू: भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग भूस्खलन होने से बाधित

सोलन में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सनवारा के गोपाल स्वीट्स के नजदीक मोड पर देर रात हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ से भारी संख्या मे चट्टानें सड़क पर गिरने से हाईवे की एक साइड बंद रही। पत्थर हटाने का कार्य जारी है। जिला कुल्लू में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से ठहरने लगा है।

सैंज घाटी में चीड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। शनिवार सुबह के समय हुई मूसलाधार बारिश से कई सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए। लोक निर्माण व पंचायत स्तर की करीब 40 सड़कों पर आवाजाही बाधित है।

नदी-नालों के उफान पर आने से कई जगह सड़कें बह गई हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो की भी 25 से अधिक लोकल और लंबे रूटों की बसें फंस गई हैं, जिनमें साधारण समेत वोल्वो, एसी और डिलक्स बसें शामिल हैं। बसों की आवाजाही न होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here