कुरुक्षेत्र : सीएम मनोहर ने किया महात्मा ज्योतिबा फुले चौक उद्घाटन

महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित किया। इस महापुरुष ने महिलाओं को शिक्षित करने की पहल भी की और समाज सेवा के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। इस महापुरुष की शिक्षाओं को आज लोगों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है। ये विचार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यक्त किए। वे मंगलवार को सैनी समाज सभा एवं समस्त सैनी समाज की तरफ से आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले के राज्य स्तरीय जयंती समारोह में बोल रहे थे।

महापुरुषों की जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया
इससे पहले मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले चौक का उद्घाटन करने के उपरांत महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया। इस जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी कोष से सैनी समाज को 31 लाख रूपए तथा सांसद नायब सिंह सैनी की तरफ से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक नई सोच के साथ काम करने का कार्य किया। इस सोच के तहत समाज के सभी वर्गों के महापुरुषों व संतों को याद करने के लिए तथा युवाओं को प्रेरित करने के लिए महापुरुषों की जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया।

महापुरुषों ने समाज के लोगों को जीवन जीने का सार दिया
इसी कड़ी में ही महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले कुरुक्षेत्र में ही महापुरुष भगत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती को भी मनाने का संकल्प लिया गया था। इसी संकल्प के तहत 23 अप्रैल को कैथल के धनौरी गांव में जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जीवनी को आदि काल से ही याद किया जाता है। इन महापुरुषों ने समाज के लोगों को जीवन जीने का सार दिया।

महापुरुष सही मायनों में समाज सुधारक
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित किया। यह महापुरुष सही मायनों में समाज सुधारक थे। इस महापुरुष ने कहा था कि शिक्षा के बिना कुछ नहीं है, जो व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा, उसका जीवन सफल नहीं हो पाएगा। इसलिए मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरुरी है। कार्यक्रम में सांसद नायब सैनी व सुभाष सुधा ने भी संबोधित किया।

सैनी समाज सभा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष समाज की तरफ से कुछ मांग भी रखी। मुख्यमंत्री ने सैनी समाज की तरफ से दी गई मांगों पर मंथन करने के उपरांत पूरा करने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम के मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here