नम आंखों से दी गई शहीद लोकेश कुमार को अंतिम विदाई

मुजफ्फरनगर। सिक्किम हादसे में शहीद हुए युसूफपुर के लाल सेना नायक लोकेश सहरावत का उनके पैतृक गांव की भूमि पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान की शहादत के बाद दिनभर गांव में लोगों की आवाजाही लगी रही। हर लम्हा शहीद की यादों और बातों में गुजरा। रविवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंंचा तो कोहराम मच गया। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद उनके शव को गांव की ही निजी भूमि पर ले जाया गया, जहां सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी गई। वहीं शहीद के परिजनों को प्रदेश सरकार 50 लाख की आर्थिक मदद करेगी। उनके परिजनों को यह चेक सौंपा जाएगा।

गुरुवार रात ही लोकेश कुमार की शहादत का समाचार गांव पहुंचा था। शुक्रवार को दिनभर गांव में सन्नाटा पसरा रहा। सैकड़ों लोग शहीद के घर सांत्वना देने पहुंचे। शहीद सेना नायक लोकेश कुमार की अंतिम यात्रा में युवाओं की भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय का उद्घोष किया।

रविवार सुबह युसूफपुर में पैतृक आवास पर शहीद का शव पहुंचेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद लोकेश के परिजनों की 50 लाख की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। जिला प्रशासन परिजनों को आज धनराशि का चेक उपलब्ध कराएगा।

मुजफ्फरनगर बाईपास से शुरू हुए अंतिम दर्शन
रविवार सुबह गांव से काफी संख्या में दूर दराज के लोग भी ट्रैक्टर-ट्राॅली से पहुंचकर मुजफ्फरनगर बाईपास पर जाकर खड़े हो गए। तिरंगे लगे ट्रैक्टर ट्रॉली के लंबे काफिले के साथ यूसुफपुर के लाल शहीद लोकेश का पार्थिव शरीर गांव में ले जाया गया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा लोकेश तुम्हारा नाम रहेगा और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। गांव की महिलाएं घरों की छत पर पहुंच गई और शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा की।

शहीद के घर सांत्वना देने वालों का लगा रहा तांता
नायक लोकेश सहरावत की शहादत के बाद उनके आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। रविवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, विधायक चंदन चौहान, पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन राजेश, ज्ञानेंद्र कैप्टन, प्रभात तोमर, जोगेंद्र वर्मा, धीर सिंह डायरेक्टर, बिन्नू राठी, अमित सहरावत, सुनील कुमार, सतीश कुमार, जयपाल सिंह, जयचंद, हरि प्रकाश, हरपाल सिंह, सीपी शर्मा शहीद के घर सांत्वना देने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए ने भी दुख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here