जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने एबीवीपी को चारों पोस्ट पर हराया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU) छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने परचम फहराते हुए ABVP को चारों पोस्ट पर हरा दिया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव पद भी लेफ्ट समर्पित BAPSA के उम्मीदवार ने जीत लिया है.

किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट

अध्यक्ष पद

धनंजय (लेफ्ट)- 2598
उमेश चन्द्र अजमीरा (ABVP)- 1676
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 398
अभिजीत कुमार- 58
अफ़रोज़ आलम- 36
जुनैद रजा- 283
सार्थक नायक- 113
आराधना- 245
नोटा- 142

वाइस प्रेसिडेंट

अविजीत घोष (लेफ्ट)- 2409
दीपिका शर्मा (ABVP)- 1482
मोहम्मद अनस ए. (BAPSA)- 861
अंकुर राय- 814

महासचिव

प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) – 2887
अर्जुन आनंद (ABVP) – 1961
फ़रीन ज़ैदी – 436
नोटा- 197

संयुक्त सचिव

मो. साजिद (लेफ्ट) – 2574
गोविंद दांगी (ABVP) – 2066
रूपक कुमार सिंह (BAPSA) – 539
नोटा- 353

रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी वोटिंग

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में चार साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) में शुक्रवार को 73 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो 12 वर्षों में सबसे ज्यादा है. चार साल के अंतराल के बाद वोटिंग हुई और 7,700 से ज्यादा रजिस्टर्ड मतदाताओं ने सीक्रेट वोटिंग के जरिये अपना वोट डाला था.

अध्यक्ष की रेस में थे 8 उम्मीदवार

इस बार वोटिंग के दौरान ढफली की थाप के साथ ‘जय भीम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘लाल सलाम’ के नारे के साथ माहौल गर्म हो गया था. 19 उम्मीदवार जेएनयूएसयू केंद्रीय पैनल में पदों के लिए और 42 स्कूल काउंसलर्स के लिए मैदान में थे, जिनमें से आठ दावेदार प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ रहे थे.

लेफ्ट ने इन्हें उतारा था मैदान में

यूनाइटेड लेफ्ट में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) शामिल थे. लेफ्ट ने अध्यक्ष पद के लिए धनंजय, उपाध्यक्ष के लिए अविजीत घोष और संयुक्त सचिव के लिए मोहम्मद साजिद को मैदान में उतारा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here