भारत में 63 दिनों बाद 1 लाख से कम कोरोना के मामले, 86,498 नए केस, 2123 लोगों की मौतें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,498 नए मामले सामने आए हैं, जो 66 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,123 लोगो की मौत हुई. वहीं सोमवार को 1,82,282 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए.

देश में कोविड-19 से अब तक 3.51 लाख लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय

नए केस आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है. इसमें 2.73 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 13,03,702 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,51,309 लोगों की मौत हुई है, जो कुल आए मामलों का 1.21 फीसदी है.

पॉजिटिविटी रेट कम होकर 4.62 फीसदी हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर 5.94 फीसदी हो गई है. वहीं आज आए नए मामलों का संक्रमण दर 4.62 फीसदी है. पिछले 15 दिनों से लगातार संक्रमण दर 10 फीसदी से कम रहा है.

सोमवार को देश भर में 33.64 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई

भारत में अब तक वैक्सीन की 23,61,98,726 डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 33.64 लाख डोज लगाई गई. देश में अब तक 18,95,95,747 लोगों को पहली डोज और 4.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

सोमवार को देश भर में 18.73 लाख सैंपल की जांच हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 36,82,07,596 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 18,73,485 सैंपल की जांच की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here