सीजीआई को लिखा गया पत्र, नुपुर शर्मा को फेयर ट्रायल का मौका मिलना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीजेपी के निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को लेकर जो टिप्पणी सामने आई है। उसने भी बहुत सारे सवालों को जन्म दे दिया है। नुपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि नुपुर शर्मा की जान को खतरा है। नुपुर शर्मा को फेयर ट्रायल का मौका मिलना चाहिए। 

सामाजिक कार्यकर्ता अजय गौतम की तरफ से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश को उचित आदेश जारी करने या पीठ को न्यायमूर्ति सूर्यकांत को नूपुर शर्मा मामले में अपनी टिप्पणी वापस लेने का निर्देश देने के लिए एक पत्र लिखा गया है, ताकि उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिल सके। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज करने की उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर बेहद तल्ख टिप्पणी की। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाश पीठ ने कहा कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणियों ने खाड़ी देशों में भारी गुस्सा पैदा किया और देश में विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया, उन्हें “पूरे देश” से माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here