शराब घोटाला: जमानत के लिए अब निचली अदालत पहुंचे सिसोदिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय से फटकार पड़ने के बाद शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया ने लोअर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. बता दें कि, शराब घोटाले में शीर्ष अदालत ने सिसोदिया को जमानत देने से इंकार कर दिया था. प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने जोर देते हुए कहा था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट में पहुंच जाना गलत परंपरा है. ऐसे में अब सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं.

वहीं, सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जल्द मंत्री बनने जा रहे सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जेल, दिल्ली सरकार के अधीन आती है और वहां काफी मजे हैं। कार्यकर्ताओं को जेल से ना डरने की सलाह देते हुए AAP प्रवक्ता ने यह बात कही थी। अब भारद्वाज का वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है कि ‘वहां (जेल में) मसाज की सुविधा भी उपलब्ध है।’ बता दें कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन द्वारा रेपिस्ट से मालिश करवाने के वीडियो सामने आए थे और इसको लेकर जमकर बवाल हुआ था।

वीडियो में सौरभ भारद्वाज उनके साथ मंत्री बनने जा रहीं AAP नेत्री आतिशी मार्लेना के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं। इसमें सौरभ कह रहे हैं कि, ‘आम आदमी पार्टी लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। AAP सोच के आई है, नरेंद्र मोदी से लड़ने के लिए कई लोगों को बलिदान देना पड़ेगा। कुर्बानी के लिए तैयार हो? जेल जाने से डर तो नहीं लग रहा? बहुत मजे रहते हैं, कोई समस्या नहीं रहती।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here