कश्मीर घाटी में आतंकियों को सूची बद्ध कर हो रही हैं कार्रवाई: अजय मिश्र

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने गुरुवार को शाहजहांपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर कहा कि भाजपा जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है। सबको समान अवसर मिलना चाहिए। सभी को अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आचरण करना चाहिए। धार्मिक स्थल पर भगवा लगाने के सवाल पर बोले कि ऐसा करने वालों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर रेती रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक गोष्ठी में शामिल होने आए थे। यहां पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अजय मिश्र ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद विकास तेजी से हो रहा है। आतंकवादियों की सूची बनाकर उनका सफाया किया गया है। इसके चलते आतंकी हताश और निराश हैं।

कहा कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर का राग अलापने के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां जब सेना चाहती है, परिवर्तन कर देती। वहां राजनीति भारत के विरोध पर ही चलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here