LIVE: आंदोलन का 11वां दिन भी पूरा, पढ़ें दिनभर के सभी बड़े अपडेट्स

सरकार से पांचवें दौर की वार्ता विफल होने के बाद दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर किसान अड़े हुए हैं। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। 9 दिसंबर को फिर सरकार किसानों से वार्ता करेगी।

सोनिया गांधी, फारूक अब्दुल्ला ने जारी किया बयान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, CPIM महासचिव सीताराम येचुरी, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और पीएजीडी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं ने किसान समूहों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए संयुक्त बयान जारी किया.

किसानों के सामने सुरक्षा बलों की गांधीगिरी

सिंधु बॉर्डर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयारी कर रही है. फोर्स की पहली रणनीति ये है अगर किसानों की भीड़ दिल्ली की तरफ बढ़ती है तो सबसे आगे RAF की टीम होगी जो कि भीड़ के सामने बैठ जाएगी और कहेगी हमारे उपर से जाना हो तो जाइए. RAF के पीछे दिल्ली पुलिस होगी वो भी भीड़ के सामने बैठ जाएगी और वो RAF की तरह ही रणनीति अपनाएगी, दिल्ली पुलिस कहेगी कि अगर आपको हमारे ऊपर से गुजरना तो जाइए, इसके पीछे BSF रहेगी. अगर फिर भी भीड़ नहीं रुकती है तो BSF एक्शन लेगी. इस प्रैक्टिस के लिए आज सुरक्षा बलों ने मॉक ड्रिल की. 

सनी देओल बोले- सरकार और किसान के बीच है ये मामला, कोई और इसमें ना पड़े

बीजेपी सांसद सनी देओल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है, इसके बीच में कोई ना आये क्योंकि दोनों आपस में बातचीत कर इसका हल निकालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकिन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी.

अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला- NDA के काम के तरीके की वजह से भारत बंद की नौबत आई

गहलोत ने कहा, ‘मोदी सरकार ने सभी संवैधानिक रीति-रिवाजों और लोकतांत्रिक तरीकों की धज्जियां उड़ा दी हैं. लोकतंत्र में संवाद सबसे जरूरी है लेकिन नए कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और किसान संगठन से कोई बातचीत नहीं की.’ उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार शांतिपूर्ण धरनों में जनता की बात नहीं सुनेगी, विपक्ष और राष्ट्रीय किसान संगठनों से संवाद नहीं करेगी, राज्यपाल विपक्षी सरकारों द्वारा सदन में पारित किए गए बिलों को राष्ट्रपति के पास भी नहीं भेजेंगे और राष्ट्रपति विपक्षी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्रियों को मिलने का समय नहीं देंगे तो जनता किस तरह अपनी भावना केंद्र सरकार के सामने प्रकट करेगी.

उत्तराखंड से मॉडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली पहुंचे किसान

दिल्ली: किसानों के विरोध के लिए उत्तराखंड के किसान गाजीपुर सीमा पर एक मॉडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे हैं. ट्रॉली में एक इन्वर्टर, एसी, बेड, गद्दे और चार्जिंग पॉइंट तक की सुविधा उपलब्ध है. एक किसान का कहना है, “हमने इस ट्रॉली को तैयार किया है, ताकि हमारे पुराने किसान उचित आराम कर सकें.”

उद्धव ठाकरे से मिले अकाली दल के नेता

शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और मौजूदा किसान आंदोलन के लिए समर्थन मांगा. एसएडी के महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में, अकाली प्रतिनिधिमंडल ने किसान आंदोलन के बारे में बातचीत की.

NDA छोड़ सकते हैं हनुमान बेनीवाल?

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, “वे किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है. पीएम को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. साथ ही 8 दिसंबर के बाद आरएलपी एनडीए में रहेगी या नहीं, इस पर हम फैसला करेंगे.”

RJD ने किया भारत बंद का समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल ने किसानों की तरफ से होने वाले भारत बंद का समर्थन किया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय जनता दल 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करता है. तेजस्वी यादव जी के निर्देश अनुसार सभी पार्टी पदाधिकारी अपने क्षेत्र के किसान संगठनों और किसानों के सहयोग से भारत बंद को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर राजद के संकल्प को मजबूत करने में अपना योगदान दें.”

अब किसानों के मन की बात भी सुनें

भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी जगमोहन सिंह ने कहा, “उन्होंने बातचीत के लिए समय मांगा है पर पता नहीं किससे बात करेंगे अधिकारियों से, कॉर्पोरेट घरानों से या नागपुर RSS से? इतने सालों से मोदी के मन की बात सुन रहे हैं, अब ये किसानों के मन की बात सुनें.” उन्होंने आगे कहा कि गुजरात से 250 नौजवान किसानों का जत्था मोटरसाइकिलों पर दिल्ली आ रहा है. आंदोलन को तेज करना हमारी मजबूरी है, क्योंकि केंद्र सरकार हमारे मुद्दों पर संजीदगी से काम नहीं ले रही है.

अपना झंडा छोड़ किसानों के झंडे तले आएं राजनीतिक दल

स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि इस संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल तमाम संगठन पहले दिन से कह रहे हैं कि इन काले कानूनों को निरस्त किया जाए. पहले दिन से हम यही बोल रहे हैं. MSP की गारंटी मिले. कई सूचनाएं हैं, जो आ चुकी हैं और कई पॉलिटिकल पार्टी हमारे भारत बंद को समर्थन दे रही हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं और उनका धन्यवाद कर कहता हूं कि सबको अपना झंडा छोड़ किसानो के झंडे तले आना चाहिए. हरयाणा और राजस्थान में सभी मंडिया बंद रहेंगी. उत्तराखंड के भी किसान संगठनों ने इसका समर्थन किया है. अब यह पुरे देश का आंदोलन है.उन्होंने आगे कहा, “8 तारिख का बंद सुबह से शुरू हो जाएगा. सब कुछ बंद रहेगा. चक्का जाम तीन बजे तक रहेगा. बंद पुरे दिन रहेगा. एंबुलेंस और इलाज को इस से बहार ही रखेंगे और उत्तर भारत में शादियों का समय चल रहा है, इसलिए हमने इसे भी इस से बहार रखा है.”

बंद में शादी और एंबुलेंस को छूट

किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़ ने कहा कि किसान आंदोलन सिर्फ पंजाब का न होकर अब पूरे भारत में बढ़ने जा रहा है. देशभर में आंदोलन फैल चुका है. उन्होंने कहा, सरकार हमें अच्छे से डील नहीं कर पा रही है, इसलिए हमने परसों भारत बंद का ऐलान किया है. कल की मीटिंग में मंत्री इस बात से तिलमिला गए. उन्होंने आगे बताया, हल्का जाम तीन बजे तक होगा, लेकिन पूरा दिन बंद होगा. शादी और एंबुलेंस के लिए छूट होगी. बंद शांतिपूर्ण रहेगा. साथी ही सात तारीख को मेडल वापस किए जाएंगे और जो मेडल वापस कर रहे हैं, उन्हें धन्यवाद.निहालगढ़ ने आगे बताया कि गुजरात बाइक पर 250 युवा किसान आंदोलन के समर्थन में आ रहे हैं. सभी लोगों से निवेदन है कि वे बंद में शामिल होकर सरकार को एक मैसेज दें.

कानून वापस लेने से सरकार के खजानों पर असर नहीं पड़ेगा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार किसानों के धैर्य का इम्तिहान ले रही है, जबकि किसानों की मांग पूरी तरह स्पष्ट और जायज हैं. तीन कानूनों को वापिस लेने से भी सरकार के खजाने पर भी कोई असर नहीं पड़ने वाला.

तहे दिल से करेंगे भारत बंद का समर्थन- कांग्रेस

किसानों के भारत बंद के ऐलान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस किसानों और उनके संघर्षों के साथ एकजुट है. हम किसानों द्वारा दिए गए भारत बंद के आह्वान का तहे दिल से समर्थन करेंगे. हमारी सभी जिला इकाइयों को पहले से ही किसानों के समर्थन में धरना और प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है.”

7 दिसंबर को किसान यात्रा निकालेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 7 दिसंबर को किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, “‘किसान-यात्रा’: 7 दिसंबर, 2020, समय : 11 बजे. विशिष्ट किसान मंडी, ठठिया से किसान बाजार, मेडिकल कॉलेज तिर्वा, कन्नौज तक. आइए किसानों की आय में वृद्धि की मांग के लिए, बीजेपी सरकार की शोषणकारी नीतियों के खिलाफ, हम सब अपने किसान-बंधुओं के समर्थन मे एकजुट हों!”

नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे बैठक

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रुपाला के साथ एक बैठक करेंगे.

किसानों ने जाम की दिल्ली-अगरा रोड

दिल्ली आगरा रोड पलवल के नजदीक किसानों ने दोनों तरफ से बंद कर दिया है. ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ मध्यप्रदेश के किसानों का धरने स्थल पर पहुंचना जारी है.

राष्ट्रपति से मिलेंगे NCP प्रमुख शरद पवार

किसानों के आंदोलन को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार 9 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

किसानों के लिए 2.5 क्विंटल ‘पिन्नी’ और ‘मट्ठी’

पंजाब: दिल्ली सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों के लिए लुधियाना में ‘नामधारी संगत’ द्वारा लगभग 2.5 क्विंटल ‘पिन्नी’ और ‘मट्ठी’ तैयार की जा रही है. कल इन्हें दिल्ली भेजा जाएगा.

दिल्ली पुलिस की ट्रैवल एडवाइजरी

किसान विरोध के कारण चिल्ला बॉर्डर (दोनों तरफ के रास्ते) यातायात के लिए बंद है. एनएच -24 पर गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली से गाजियाबाद के लिए यातायात के लिए खुला है. किसानों के विरोध के कारण गाजियाबाद से दिल्ली के लिए एनएच -24 पर गाजीपुर सीमा बंद है. वहीं मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच 44 से बचें. सिंघू, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद और NH 44 दोनों तरफ से बंद है. लामपुर, सफियाबाद, सबोली, एनएच 8/ भोपरा / अप्सरा सीमा / पेरिवल मार्ग के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग को चुने.: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

झारखंड में विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन

झारखंड: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और अन्य पार्टियां रांची में विरोध प्रदर्शन किया.

तीन घंटे चली पंजाब के किसान संगठनों की बैठक

पंजाब के किसान संगठनों की रविवार को करीब तीन घंटे लंबी बैठक चली. वहीं इसके बाद अब दूसरे राज्यों के संगठनों के किसान नेताओं की बैठक चल रही है.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया भारत बंद का समर्थन

इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन (ITTA) और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 8 दिसंबर को दिल्ली में किसानों से एकजुटता दिखाता हुए हड़ताल का आह्वान किया हैं.आईटीटीए के अध्यक्ष सतीश शेरावत कहा, “51 यूनियनों ने किसानों का समर्थन करने का फैसला किया. खेती और परिवहन एक पिता के दो पुत्रों की तरह है.”

नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रहे किसान

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के लोग राष्ट्रीय प्रदर्शन करते हुए प्रेरणा स्थल से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं. कालिंदी कुंज पर किसानों को रोकने के लिए पहले से पुलिस तैनात है.

आम आदमी पार्टी ने किया भारत बंद का समर्थन

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत बंद का समर्थन किया है. साथ ही साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने को कहा.

जल्दबाजी की वजह से परेशानी का सामना कर रही सरकार: शरद पवार

जब बिल पास हुए थे तब हमने सरकार ने कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए और बिलों को सिलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाए और चर्चा हो. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब सरकार उसी जल्दबाजी की वजह से समस्याओं का सामना कर रही है. पवार ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो देशभर के किसान विरोध में उतर जाएंगे.

सिंघु बॉर्डर पर पुलिस की ड्रिल

पुलिस और अर्धसैनिक बल सिंघु बॉर्डर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है. फोर्स की पहली रणनीति ये है अगर किसानों की भीड़ दिल्ली की तरफ बढ़ती है तो सबसे आगे RAF की टीम होगी को भीड़ के सामने बैठ जाएगी. RAF के पीछे दिल्ली पुलिस होगी वो भी भीड़ के सामने बैठ जाएगी. दिल्ली पुलिस के पीछे रहेगी BSF होगी जो भीड़ के नहीं रुकने पर ऐक्शन लेगी.

विजेंदर सिंह बोले – लौटा दूंगा राजीव गांधी खेल रत्न

बॉक्सर विजेंदर सिंह आज किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वह राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लौटा देंगे. बता दें कि विजेंदर सिंह ने कांग्रेस की टिकट से दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था.

गाजीपुर प्रदर्शन का 9वां दिन

गाजीपुर पर किसानों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है. इन किसानों ने उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर को बंद किया हुआ है. ये लोग सिंघु-टीकरी बॉर्डर बंद होने के दो दिन बाद प्रदर्शन पर बैठे थे.

ठंड के बीच बुराड़ी में जारी है प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में भी किसान डटे हैं. दिल्ली पुलिस ने यहां किसानों को प्रदर्शन की इजाजत दी थी. कुछ किसान यहां आ गए थे, वहीं बड़ी संख्या में किसान सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर ही डटे रहे.

सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए. यहां किसान कृषि कानूनों के विरोध में 11वें दिन भी डटे हुए हैं. शनिवार को यहां पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी किसानों का सपोर्ट करने पहुंचे थे.

टीकरी बॉर्डर पर डटे हैं किसान

ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. वहां पुलिस फोर्स भी बड़ी संख्या में तैनात हैं. किसान-सरकार के बीच अगली बातचीत 9 दिसंबर को होगी.

दिल्ली के ये बॉर्डर भी खुले हैं

कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और आयानगर बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए दोनों तरफ से खोलकर रखा गया है.

सिंघु बॉर्डर अभी भी बंद

सिंघु, अचोंदी, लामपुर, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर को बंद रखा गया है. नेशनल हाईवे 44 दोनों तरफ से बंद है. लोगों को सैफियाबाद, सबोली, नेशनल हाईवे 8/भोपरा/अपसरा बॉर्डर/पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाने की सलाह दी गई है.

हरियाणा के ये बॉडर्स खुले हैं

हरियाणा जाने के लिए कुछ बॉर्डर्स को खुला रखा गया है. इसमें धानसा, दरोला, कापसहेड़ा, रजोकरी नेशनल हाइवे 8, बिजवासन/बझगघेरा, पालम विहार और धुंधेहेड़ा बॉर्डर को खुला रखा गया है.

टीकरी बॉर्डर भी बंद

टीकरी और झरोदा बॉर्डर को बंद रखा गया है. बदुसराय बॉर्डर को सिर्फ कार, दो पहिया जैसे हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. इसके अलावा झटीकरा बॉर्डर सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खुला है.

गाजीपुर बॉर्डर बंद

गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोका गया है. दिल्ली की तरफ आ रहे लोगों से नेशनल हाइवे 24 की जगह अपसरा, भोपरा, डीएनडी बॉर्डर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

चिल्ला बॉर्डर पर दोनों तरफ से ट्रैफिक बंद

दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक दोनों तरफ से बंद है. किसान गौतम बुद्ध द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है. लोगों को दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड की जगह डीएनडी इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here