योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

बुंदेलखंड से दो विधायक बने राज्यमंत्री और स्वतंत्र देव बने कैबिनेट मंत्री
बुंदेलखंड से इस बार योगी कैबिनेट में दो विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है। इसमें ललितपुर की महरौनी विधानसभा से विधायक मनोहर लाल पंथ और बांदा की तिंदवारी विधानसभा से विधायक रामकेश निषाद शामिल हैं। इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। मूलत: मिर्जापुर निवासी होने के बावजूद झांसी मंडल के जालौन जनपद को उनकी कर्मभूमि माना जाता है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सियासी सफर
हरदोई जिले के मूल निवासी एवं लखनऊ जिले से भाजपा विधायक ब्रजेश पाठक का कद योगी सरकार 2.0 में बढ़ गया है। पिछली सरकार में वह कानून मंत्री थे। इस बार उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। ब्राह्मण समाज में उनकी पकड़ काफी अच्छी है। यह वजह है कि उनको ब्राह्मणों का चेहरा माना जाता है। पाठक पहली बार अपने गृह जनपद से 2002 में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे।

हालांकि बेहद मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे। इसके बाद वह बसपा के टिकट पर उन्नाव जिले से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। लोकसभा के साथ ही वह राज्यसभा सांसद भी रहे। सियासी हवा भांपते हुए बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये थे। 2017 में लखनऊ से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके साथ ही योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे। आज उनके डिप्टी सीएम बनने पर लखनऊ के साथ ही उन्नाव और हरदोई जिले में हर्ष की लहर है। उनके भाई राजेश पाठक जिले की राजनीति में सक्रिय हैं। घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

योगी मंत्रिमंडल में दानिश आजाद अंसारी को मिली जगह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने शपथ ले ली है. योगी मंत्रीमंडल में दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है. 34 साल के दानिश आजाद अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हैं.

योगी की नई टीम में 5 महिला विधायकों को बनाया गया मंत्री

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. योगी आदित्‍यनाथ के साथ उनके 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. योगी की नई टीम में 5 महिला विधायकों को भी मौका मिला है. योगी के नए मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी और विजय लक्ष्मी गौतम को राज्यमंत्री बनाया गया है.

सोमेंद्र तोमर ने कैंपस राजनीति से तय किया मंत्री तक का सफर
मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (कैंपस) की राजनीति से शुरू हुआ सोमेंद्र तोमर का सफर मंत्री पद पहुंच गया है। मेरठ की दक्षिण सीट से लगातार दो बार विधायक चुने जाने के बाद उन्हें योगी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मेरठ के लिए खुशी की बात है कि सोमेंद्र तोमर को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को लखनऊ में राज्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पीएम मोदी ने योगी मंत्रिमंडल के साथ फोटो खिंचवाई

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई. इसके बाद उन्‍होंने मंत्रियों से बात भी की. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अभिवादन किया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्‍टेडियम में भारत माता की जय, वंदे मातरम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.

मयंकेश्‍वर सिंह और दिनेश खटीक सहित 20 राज्‍यमंत्री ने ली शपथ

मयंकेश्‍वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्‍नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्‍ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्‍मी गौतम ने राज्‍यमंत्री पद की शपथ ली .

भारत माता की जय, वंदे मातरम और योगी-मोदी जिंदाबाद से गूंजा स्टेडियम
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने सभी नेताओं से मुलाकात की। साथ ही नेताओं के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। स्टेडियम में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान पूरा स्टेडियम भारत माता की जय, वंदे मातरम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजता रहा।

दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ली

जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ली.

कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को योगी मंत्रिमंडल में मिली जगह

कांग्रेस से भाजपा में आए और ब्राह्मण समाज में पैठ रखने वाले जितिन प्रसाद को भी योगी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इसके साथ ही राजभर समाज में अच्‍छी पकड़ रखने वाले अनिल राजभर को योगी सरकार की कैबिनेट में जगह दी गई है. वहीं नंद गोलाप नंदी को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जगह मिली है. नंदी प्रयागराज दक्षिण सीट से विधायक चुने गए हैं. नंदी लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं.

योगी मंत्रिमंडल में इन विधायकों को बनाया गया राज्यमंत्री

  • मयंकेश्वर सिंह
  • दिनेश खटीक
  • संजीव गोंड
  • बलदेव सिंह ओलख
  • अजीत पाल
  • जसवंत सैनी
  • रामकेश निषाद
  • मनोहर लाल मन्नू कोरी
  • संजय गंगवार
  • बृजेश सिंह
  • के पी मलिक
  • सुरेश राही
  • सोमेंद्र तोमर
  • अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’
  • प्रतिभा शुक्ला
  • राकेश राठौर गुरु
  • रजनी तिवारी
  • सतीश शर्मा
  • दानिश आजाद अंसारी
  • विजय लक्ष्मी गौतम

योगी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • नितिन अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • कपिल देव अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • रवींद्र जायसवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • संदीप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • गुलाब देवी -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • गिरीश चंद्र यादव -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • धर्मवीर प्रजापति -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • असीम अरुण -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • जेपीएस राठौर -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • दयाशंकर सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • नरेंद्र कश्यप -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • दिनेश प्रताप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • अरुण कुमार सक्सेना -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

संजय निषाद को योगी मंत्रिमंडल में जगह
निषाद समाज में अच्छी पैठ रखने वाले संजय निषाद को मंत्री बनाया गया है। उनकी निषाद पार्टी भी है।

आशीष पटेल को भी मिली मंत्रिमंडल में जगह
आशीष पटेल को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है। वर्तमान में वह एमएलसी हैं।

मंत्री बने योगेंद्र उपाध्याय
योगेंद्र उपाध्याय को मंत्री पद मिला है। उपाध्यायआगरा दक्षिण सीट से विधायक चुने गए हैं। लगातार तीसरी वह विधानसभा पहुंचे हैं।

अरविंद कुमार शर्मा को योगी सरकार में बनाया गया मंत्री
पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है। वह गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। मूल रूप से वह मऊ के रहने वाले हैं।

राकेश सचान बने मंत्री

राकेश सचान को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। सचान कानपुर की भोगनीपुर सीट से विधायक चुने गए हैं।कांग्रेस और सपा में भी मंत्री रह चुके हैं। कुर्मी बिरादरी में उनकी अच्छी पैठ है। सचान 2009 में सांसद भी रहे हैं।

जितिन प्रसाद को मंत्रिमंडल में मिली जगह
कांग्रेस से भाजपा में आए और ब्राह्मण समाज में पैठ रखने वाले जितिन प्रसाद को भी योगी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

अनिल राजभर को मंत्रिमंडल में जगह
राजभर समाज में पैठ रखने वाले अनिल राजभर को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है। पूर्वांचल में राजभर समाज में उनकी अच्छी पकड़ है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी बने मंत्री
भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी मंत्री बनाया गया है। वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे। जाट समाज में उनकी अच्छी पैठ है।

नंद गोलाप नंदी को मंत्रिमंडल में जगह

नंद गोलाप नंदी को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जगह मिली है। नंदी प्रयागराज दक्षिण सीट से विधायक चुने गए हैं। नंदी तीसरी बार विधायक बने हैं।

धर्मपाल सिंह को मंत्रिमंडल में जगह

धर्मपाल सिंह को भी मंत्री बनाया गया है। धर्मपाल बरेली की आंवला विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। सिंह की पिछड़े वर्ग में अच्छी पकड़ है।

जयवीर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह

जयवीर सिंह को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है। वह मैनपुरी विधानसभा से विधायक हैं। जयवीर मुलायम और मायावती सरकार में भी मंत्री रहे हैं।

लक्ष्मी नारायण चौधरी को मंत्रिमंडल में जगह

लक्ष्मी नारायण चौधरी को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। वह मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। छाता विधानसभा से पांच बार चौधरी विधायक रह चुके हैं। चौधरी जाट समाज से आते हैं।

योगी मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य को मिली जगह

बेबी रानी मौर्य को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। वह उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

स्वतंत्र देव सिंह बने मंत्री
स्वतंत्र देव सिंह को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया है। वह यूपी भाजपा अध्यक्ष हैं।

सूर्य प्रताप शाही बने मंत्री
योगी सरकार में सूर्य प्रताप शाही को भी जगह मिली है। उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। शाही को भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है।

मंत्री बने सुरेश कुमार खन्ना 
सुरेश कुमार खन्ना को योगी कैबिनेट में जगह मिली है।

ब्रजेश पाठक बने उप-मुख्यमंत्री
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

स्वतंत्र देव सिंह को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री बनाया गया

स्वतंत्र देव सिंह को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया गया है. स्वतंत्र देव सिंह वह यूपी भाजपा अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही योगी सरकार में सूर्य प्रताप शाही को भी जगह मिली है. उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. शाही को भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ दिलाई

केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद लगातार दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने हैं. योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली.

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद नेताओं ने उनका स्वागत किया।

जाम में फंसा उमा भारती का काफिला 
योगी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर लखनऊ में भव्य तैयारियां की गई हैं। राजधानी की कई सड़कों पर जाम लगा हुआ है। इसी जाम में उमा भारती का काफिला फंसा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का हो रहा इंतजार

योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण के लिए बनाए गए मंच पर पहुंच चुके हैं. मंच पर इस समय सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. हर किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है.

योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे

यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं. योगी आदित्‍यनाथ लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

योगी आदित्‍यनाथ की कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह

योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट में दिनेश शर्मा, मुकुट बिहारी वर्मा, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, रमापति शास्त्री, आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा पिछली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, उपेंद्र तिवारी,अशोक कटारिया, स्वाति सिंह, श्रीराम चौहान को भी जगह नहीं दी गई है.

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं. योगी आदित्‍यनाथ ने मंच पर पहुंचकर सभी नेताओं का अभिवादन किया. बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ के साथ आज कैबिनेट मंत्री के रूप में 16 विधायक शपथ लेंगे.

लखनऊपहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर लखनऊ पहुंच चुका है। थीड़ी देर में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण में शामिल होने कई संत भी पहुंचे

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई बड़े संत भी लखनऊ पहुंचे हैं. इन संतों में आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज, रजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी शामिल हैं.

मयंकेश्‍वर सिंह और दिनेश खटीक सहित 20 राज्‍यमंत्री बनाए जाएंगे

मयंकेश्‍वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्‍नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्‍ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्‍मी गौतम को राज्‍यमंत्री बनाया जाएगा.

आशीष पटेल के गांव में मन रहा जश्न

अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना को लेकर व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में आशीष पटेल के गांव चित्रकूट के हनुमानगंज (लोरी) में मां कालका मंदिर में पूजन व अनुष्ठान शुरू है। एमएलसी आशीष पटेल के भाई अरुण सिंह पटेल (प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि,रामनगर) ने बताया कि शाम को हवन व प्रसाद वितरण की तैयारी भी है।

एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी

अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल सहित 14 को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार

कैबिनेट मंत्रियों के अलावा नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्‍द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्‍यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्‍सेना और दया शंकर मिश्र (दयालु) को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है.

सूर्य प्रताप शाही और स्‍वतंत्र देव सिंह सहित 18 कैबिनेट मंत्री बनाए गए

योगी कैबिनेट के लिस्‍ट जारी कर दी गई है. सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्‍ना, स्‍वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्‍मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्‍द गोपाल गुप्‍ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्‍द्र उपाध्‍याय, आशीष पटेल और संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.

बीजेपी से सभी नेता इकाना स्टेडियम में मौजूद

बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह समेत बड़े नेता इकाना स्टेडियम पहुंचे.

इकाना स्टेडियम में उमड़ा लोगों का हुजूम

इकाना स्टेडियम में लोगों का हुजूम देखने को मिला रहा है. इस समय स्टेडियम में दर्शनों के मंनोरजन के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं. वहीं आज शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.

पीएम मोदी की अगवानी के लिए सीएम आवास से निकले योगी आदित्यनाथ

पीएम मोदी शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास से निकल चुके हैं. इसके बाद दोनों एक साथ इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य इकाना स्टेडियम पहुंचे

केशव प्रसाद मौर्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंच गए हैं.

सीएम आवास के बाहर बुलडोजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर उनके समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे. एक समर्थक ने बताया कि बाबा का बुलडोजर निकल पड़ा है. अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर चले जाए या घर में बैठ जाए.

धामी ने कहा- यूपी, उत्तराखंड में पहली बार दोहराई गई सरकारें

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. यूपी और उत्तराखंड में पहली बार सरकारें दोहराई गई हैं.

लखनऊ बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी भीड़

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखने को मिला रही है. भीड़ के कारण बाहर सड़क पर जाम भी लग गया है.

दयाशकर सिंह को भी बनाया जा सकता है मंत्री

बलिया से पहली बार जीतकर आये दयाशंकर सिंह का भी मंत्री बनने लगभग तय माना जा रहा है. उनकी पत्नी स्वाति सिंह पिछली सरकार में मंत्री थीं, उनका इसबार टिकट कटा था.

कैबिनेट में ये होंगे नए चेहरे

सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट में नए चेहरों में जितिन प्रसाद, बेबी रानी मौर्या, संदीप सिंह, नतिन अग्रवाल, बलदेव, आशिष पटेल, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह को जगह दी जा रही है.

संतों के लिए अलग VIP ब्लॉक

अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में फूलों की पंखुड़ियों से दो बड़े कमल बनाए गए हैं. संतो की मेजबानी के लिए अलग से एक वीआईपी ब्लॉक रखा गया है.

योगी के शपथ लेने से पहले गोरखनाथ मंदिर में हुई विशेष पूजा

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह से पहले गोरखपुर मंदिर के प्रधान पुजारी ने यहां विशेष पूजा अर्चना की. गोरखपुर में सीएम योगी के दोबारा यूपी के सीएम पद की शपथ लेने को लेकर शहरभर में जश्‍न का माहौल है और लोगों में उत्‍साह है.

योगी आदित्यनाथ से मिलने सीएम आवास पर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह

स्वतंत्र देव सिंह, संदीप सिंह, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, आशीष पटेल, भूपेंद्र चौधरी सीएम आवास पर पहुंच गए हैं.

इकाना स्टेडियम में लगाई गईं 6 स्क्रीन

दर्शकों की सुविधा के लिए इकाना स्टेडियम में कम से कम 6 स्क्रीन लगाई गई हैं. इसी के साथ पूरे स्टेडियम को फूलों से सजाया गया है.

महंत योगी आदित्यनाथ से सीएम योगी का सफर

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने जीत हासिल की तो एक महंत से राजनेता बने योगी आदित्यनाथ के नाम ने मुख्यमंत्री के तौर पर सबको चौंका दिया था. जबकि वह गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे और पूरे चुनाव में एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम दूर-दूर तक नहीं सुनाई पड़ा था. 

70 नेताओं की हो रही कोरोना जांच

शपथ ग्रहण से पहले उन नेताओं की कोरोना जांच चल रही है जो मंच पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार लगभग 70 लोगों की कोरोना जांच लखनऊ में चल रही है, ये वही लोग हैं जो मंच पर मौजूद रहेंगे। दरअसल अटल स्टेडियम में बने मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगी हैं। इस तरह से मंच पर बैठने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे।

कैबिनेट के लिए 70 नामों की बनी थी सूची

योगी मंत्रिमंडल में किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं इसके लिए पार्टी ने 70 नामों की सूची तैयार की थी। इसमें से लगभग 50 नाम तय किए गए और उनके नाम देर रात राजभवन को भेजे गए हैं।

सिद्धार्थनाथ सिंह फिर बनेंगे मंत्री

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे सिद्धार्थनाथ सिंह इस बार भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं निषाद पार्टी के संजय निषाद के भी मंत्री बनाए जाने की खबर है।

भूपेंद्र सिंह और स्वतंत्र देव सिंह भी बन सकते हैं मंत्री

नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह, स्वतंत्र देव सिंह के भी मंत्री बनाए जाने की खबर है।

शपथ ग्रहण से पहले सजा स्टेडियम

शपथ ग्रहण समारोह से पहले अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से सजा दिया गया है.

असीण अरुण को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

शपथ लेने वाले नए चेहरों में सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी और कन्नोज सदर विधायक असीम अरुण को शामिल किया जा सकता है. उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है.

दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. यूपी में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. वहीं एक डिप्टी सीएम को बदला जा सकता है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.

बेबी रानी मौर्य को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल थीं. चुनाव से पहले उन्हें वापस यूपी बुलाया गया था. अब प्रचंड जीत के बाद बेबी रानी मौर्य को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम या विधानसभा अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर भी रहेंगे मौजूद

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, योग गुरु बाबा रामदेव और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री आवास पर बुलाए जाएंगे शपथ लेने वाले मंत्री

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि शपथ लेने वाले मंत्रियों को समरोह से पहले चाय पर सीएम आवास पर बुलाया जाएगा.

शपथ ग्रहण की तैयारी का जायजा लेंगे सीएम योगी

सूत्रों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण से पहले अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को फोन कर दिया न्योता

योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री के पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही उद्योगपतियों और साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं आज शपथ ग्रहण समारोह के लिए योगी आदित्यनाथ ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती को गुरुवार देर शाम फोन किया और न्योता दिया.

लखनऊ में लगे होर्डिंग

लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह से पहले होर्डिंग्स लगाए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.

नए मंत्रिमंडल की लिस्ट फाइनल

योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं उनके नए मंत्रिमंडल को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रदेश के नई मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा, महिला शक्ति और अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा. यूपी का नया मंत्रिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी मे शपथ लेगा. मंत्रिमंडल में क्षेत्रिय और सामजिक संतुलन बनाने की कोशिश भी की जाएगी.

क्या केंद्र की तर्ज पर होगा योगी का मंत्रिमंडल

शपथ ग्रहण समारोह में इस बार योगी कैबिनेट में पूर्व नौकरशाह भी शामिल हो सकते हैं. इसमें कन्नौज से जीते असीम अरुण, सरोजनीनगर के विधायक राजेश्वर सिंह और पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले पूर्व आईएएस और एमएलसी एके शर्मा के नाम भी शामिल है.

इन चेहरों को मिल सकती है जगह

सूत्रों के अनुसार नए मंत्रिमंडल में पंकज सिंह, दयाशंकर सिंह, राजेश्वर सिंह, असीम अरुण, शलभमणि त्रिपाठी को जगह मिल सकती है. बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती सहयोगी दलों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है. संजय निषाद उपमुख्यमंत्री पद से कम पर मानने को तैयार नहीं है. जब से चुनाव के नतीजे आए हैं, तब से अब तक कई बार उपमुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उन्होंने दावेदारी ठोंकी है.

कौन बनेगा डिप्टी सीएम?

बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम या किसी भी मंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है. अब तक सस्पेंस बना हुआ है कि क्या हार के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम पद के लिए बेबी रानी मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह और भी कई नेताओं का नाम चर्चा में है.

कैबिनेट मंत्री भी लेंगे शपथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को मंत्रियों के नाम की सूची सौंप दी है. अब देखना ये होगा की आज किस-किस विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here