बंदरगाह को कौड़ियों के हिसाब से ना बेचें केंद्र सरकार, राज्यसभा में बोले राम गोपाल यादव

शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 3 बजे तक चलेगी. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक जारी रहेगा.

बंदरगाह को कौड़ियों के हिसाब से ना बेचें केंद्र सरकार: राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने बुधवार को राज्यसभा में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक-2020 को लेकर कहा कि इस विधेयक का मकसद देश के बंदरगाहों को निजी हाथों में सौंपने का है. उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि इन्हें बेचने से पहले इनकी सही कीमत पता कर ली जाए, ना कि इन्हें कौड़ियों के हिसाब से बेचा जाए.

भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठ के मामलों में कमी आई: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बुधवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठ के मामलों में कमी आई है.

चीन बॉर्डर की स्थिति को लेकर कांग्रेस सांसद का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मणीकम टैगोर ने चीन बॉर्डर की स्थिति को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नियम तैयार किए जा रहे हैं: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नियम तैयार किए जा रहे हैं. लोकसभा और राज्य सभा की समिति ने क्रमशः 9 अप्रैल 2021 और 9 जुलाई 20201 तक विस्तार दिया है.

भारत-पाक बॉर्डर पर नए डिजाइन वाले मॉड्यूलर बाड़ लगाने का काम मार्च में पूरा होगा: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर नए डिजाइन मॉड्यूलर बाड़ लगाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट मार्च 2020 में पूरा हो जाएगा.

मनीष तिवारी ने वीके सिंह के बयान पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में बीजेपी नेता वीके सिंह के बयान पर स्थगन प्रस्ताव दिया.

सांसद राम गोपाल यादव ने राज्यसभा में उठाया प्रवासी मजदूरों का मुद्दा

राज्यसभा में बुधवार को समाजावदी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की समस्या का मुद्दा उठाया.

ग्लेशियरों का अध्ययन को लेकर अनिल बलूनी में राज्यसभा में दिया जीरो आवर नोटिस

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को राज्यसभा में उत्तराखंड के चमोली में हाल ही में ग्लेशियर फटने जैसी आपदाओं के प्रबंधन और बचाव के लिए ग्लेशियरों के अध्ययन की व्यवस्था की आवश्यकता पर शून्यकाल नोटिस दिया.

पश्चिमी यूपी में इलाहाबाद हाई कोर्ट की बेंच की मांग को लेकर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट की एक अलग बेंच गठित करने की मांग को लेकर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.

लोकसभा सांसदों के लिए बीजेपी का तीन लाइन का व्हिप जारी

भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

फ्लाइट्स बढ़ाने का फैसला कोरोना वायरस के व्यवहार पर निर्भर करेगा: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 80 फीसदी से अधिक फ्लाइट्स बढ़ाने का फैसला कोरोना वायरस के व्यवहार पर निर्भर करेगा. साथ ही कहा कि कुछ एयरलाइंस कंपनियां इसे 100 फीसदी खोलना चाहती है तो कुछ इसे कम करना चाहती है.

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाल विवाह का मामला उठाया

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में आज लॉकडाउन के दौरान हुए बाल विवाह में बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया. साथ ही सिंधिया ने स्कूल ड्रॉप आउट को लेकर भी कदम उठाने के लिए कहा.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने की समय बढ़ाने की मांग

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा के चेयरमैन से समय बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा करने में सदस्यों के बीच बहुत रुचि है, इसलिए मेरा सुझाव है कि बजट पर बहस करने के लिए समय को 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे किया जाए.

एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here