सरकार किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसे वो पाकिस्तानी हैं- हरसिमरत कौर

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 69वां दिन है. किसान संगठनों ने अब 6 फरवरी को चक्का जाम करने की बात कही है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देश भर में चक्का जाम करेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने तीनों (गाजीपुर, टीकरी और सिंघु) बॉडर्स पर नेट सेवा को 2 फरवरी तक के लिए रोक दिया है. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ज्यादा कड़ा कर दिया गया है.

किसानों के साथ हो रहा शर्मनाक व्यवहार- हरसिमरत

दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग को लेकर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “मैं इस सरकार पर हैरान हूं, उन्होंने जगह को किले में तब्दील कर दिया है, बैरिकेड लगा दिया है. सड़क पर कीलें लगा दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे कि वह किसान नहीं पाकिस्तानी हैं. वे आपके लोग, आपके किसान हैं. उनके साथ जिस तरह से बर्ताव किया जा रहा है वह शर्मनाक है.

सुखवीर बादल पर हमले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा “पंजाब में आज स्थिति इतनी खराब हो गई है कि Z प्लस सिक्योरिटी प्राप्त व्यक्ति पर हमला होता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. अमरिंदर सिंह के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. पंजाब में गुंडा राज है, पंजाब को गैंगस्टर चला रहे हैं. ”

किसानों की जमीन गई तो छोड़ दूंगा राजनीति- कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, “विपक्ष भ्रामक प्रचार फैला रहा है कि नए कृषि क़ानून लागू होते हैं तो किसानों की जमीन चली जाएगी. मैं ईमानदारी से कहता हू कि अगर किसानों की जमीन का एक भी इंच चला गया तो मैं हमेशा के लिए अपना मंत्री पद और राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं.”

कृषि कानून के खिलाफ लाया जाएगा बिल- अमरिंदर सिंह

अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय कानूनों को नकारने के लिए, हम राज्य संशोधन विधेयकों को फिर से लाएंगे, जिसे राज्यपाल राष्ट्रपति को भेजना होगा. राष्ट्रपति से भी समय मांगा जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन कानून कानूनों को निरस्त किया जाए.

बैरिकेड पर चढ़े किसान- गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “दिल्ली पुलिस द्वारा यह बताया गया है कि दिल्ली की सीमा पर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों में प्रदर्शनकारी किसानों के बड़े काफिले ने उग्र तरीके से अपना रास्ता अख्तियार करने की कोशिश की और हाल ही में बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने विरोध को चिह्नित करने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने के लिए पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए.” आगे कहा गया, “उन्होंने आक्रामक तरीके से दंगा किया, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और सार्वजनिक बल के अधिकारियों को उनका काम करने से रोका, जिससे ऑन-ड्यूटी पुलिस कर्मियों को चोटें आईं.”

510 पुलिस वाले घायल- दिल्ली पुलिस कमिश्नर

किसान आंदोलन के प्रदर्शन में 510 पुलिस वाले घायल हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यह बातें कहीं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) एसएन श्रीवास्तव मंगलवार को डीसीपी कार्यालय आउटर डिस्ट्रिक्ट पहुंचे. यहां उन्होंने घायल पुलिस वालों से मुलाकाता की. उन्होंने इस दौरान पुलिसकर्मियों का साहस बढ़ाया और उनके धैर्य की तारीफ की. उन्होंने कहा,”आप सभी वीर हैं, आपने बहुत अच्छा काम किया. दिन हो या रात आप ड्यूटी कर रहे हैं. आपका इलाज सरकारी खर्च से होगा.”

दिल्ली बॉर्डर पर आएं कैप्टन अमरिंदर- भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा रखे हैं, जैसे उन्हें किसी दुश्मन सेना को रोकना था. कैप्टन अमरिंदर सिंह आप पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. आपको दिल्ली की सीमा पर इस वक्त किसानों के साथ होना चाहिए.

टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का आंदोलन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन टिकरी बॉर्डर पर भी जारी. टिकरी बॉर्डर में काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात.

कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं – राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं. अक्टूबर से पहले आंदोलन खत्म नहीं होगा.

आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अगर नेता आते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते. साथ ही कहा कि किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक नहीं रुका है, बल्कि पुलिस बैरिकेडिंग के कारण ये हुआ है.

आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा. अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे. बातचीत भी चलती रहेगी. नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो. किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई.

पूरी ताकत से राकेश टिकैत के साथ शिवसेना: संजय राउत

राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं. राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है. हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे. सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए.

राकेश टिकैत से मिले संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को गाजीपुर पहुंचकर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की

हरियाणा में कल महापंचायत में शामिल होने के साथ जनसभा करेंगे राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को हरियाणा के जींद के गांव कंडेला में महापंचायत में शामिल होंगे. साथ ही खटकड़ टोल प्लाजा पर जाकर किसानों की एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग वाली याचिका हाई कोर्ट से खारिज

26 जनवरी को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका को लॉ के छात्र ने दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि कई लोगों को गैरकानूनी तरीके से संविधान के अनुच्छेद 14,21, 22 का उल्लंघन करते हुए हिरासत में लिया गया है.

सर्वदलीय बैठक में पंजाब बीजेपी हिस्सा नहीं लेगी

चंड़ीगढ़ में किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पंजाब बीजेपी हिस्सा नहीं लेगी.

सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड के बीच में कंक्रीट भरे गए

किसान प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड के बीच में कंक्रीट भर दिए हैं. प्रदर्शनकारी बड़े बड़े कंटेनर को उठाकर फेंक देते हैं, इसलिए कंटेनर को भारी करने के लिए बड़े-बड़े कंक्रीट से बैरिकेड भर दिए हैं.

आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 से बचें

सिंघु, सबोली, पियाउ मनियारी बॉर्डर बंद है. औचंदी, लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुले हैं. ट्रैफिक ज्यादा है और NH44 से इसे डायवर्ट किया गया है. आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 से बचें.

ऑल पार्टी मीटिंग के लिए चंडीगढ़ के पंजाब भवन पहुंचे CM अमरिंदर सिंह

किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब भवन पहुंच गए हैं.

किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर आज भी बंद

किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर यातायात के लिए आज भी बंद है. आनंद विहार, चिल्ला, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें.

किसान मार्च के दौरान हिंसा-तोड़फोड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई

26 जनवरी को हुई किसान मार्च के दौरान हुई हिंसा, तोड़फोड़ और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामलों की न्यायिक जांच कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. सीजेआई एसए बोबडे की बेंच इसकी सुनवाई करेगी.

गाजीपुर जाएंगे संजय राउत

शिव सेना नेता संजय राउत आज किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे. वह किसानों से मिलने के लिए दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. राउत ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह दोपहर 1 बजे गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे.

सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर 2 फरवरी तक इंटरनेट पर बढ़ाई रोक

गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक बढ़ाते हुए 2 फरवरी तक करदी है. 26 जनवरी से अब तक तीन बार इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है. इससे पहले गणतंत्र दिवस पर (हुई हिंसा के दौरान भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था. गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुए. हंगामे को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में भी कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थीं.

किसानों ने किया चक्का जाम का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा है कि इस दौरान राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का चक्का जाम किया जाएगा. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दावा किया गया था कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद से 100 से ज्यादा लोग लापता हैं. इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा से इस पर चिंता भी ज़ाहिर की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here