Live: किसान मजदूर संघ ने किया कृषि कानूनों का समर्थन : कृषि मंत्री तोमर ने किया दावा

‘किसान मजदूर संघ ने किया कृषि कानूनों का समर्थन’

बागपत क्षेत्र से किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बागपत के किसानों ने मुझे केंद्र के कृषि कानूनों के समर्थन में एक पत्र दिया है. उन्होंने मुझे बताया है कि फार्म के बिलों में संशोधन करने के लिए सरकार को किसी दबाव में नहीं नहीं आना चाहिए.

किसान मजदूर संघ के 60 किसानों ने की कृषि मंत्री से मुलाकात

किसान मजदूर संघ, बागपत से जुड़े 60 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

महामाया फ्लाईओवर के पास किसान हुए एकत्रित

नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे सैकड़ों किसान महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्रित हुए हैं, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा, क्या केरल में एपीएमसी अधिनियम है?

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी वायनाड के सांसद हैं. क्या केरल में एपीएमसी अधिनियम है? यदि नहीं, तो आप वहां किसानों के साथ क्यों नहीं खड़े होते हैं? यह कैसे संभव है कि जो केरल के लिए अच्छा है और दिल्ली में नहीं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसानों को कहां और किस इरादे से समर्थन दे रहे हैं.

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री तोमर का पलटवार

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह इतने चिंतित होते, तो किसानों के लिए कुछ कर सकते थे, जब उनकी सरकार सत्ता में थी. कांग्रेस का चरित्र हमेशा किसान विरोधी रहा है.

पलवल के नजदीक किसानों ने लगाया जाम

दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल के नजदीक मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियों से लगाया गया जाम एवं धरना लगातार जारी है. इस धरने पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है और हरियाणा, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

राहुल गांधी ने कब किसान आंदोलन कियाः संजीव बाल्यान

बीजेपी सांसद संजीव बाल्यान ने कहा है कि सरकार ने हमेशा से ही किसानों के हित की बात की है. राहुल गांधी कब किसान आंदोलन कर रहे थे, वह तो ट्रैक्टर पर टूरिज्म कर रहे थे. सोफा लगाकर वह भी. प्रियंका गांधी साठ सालों से किसानों के लिए कांग्रेस ने क्या किया? सरकार ने बातचीत का रास्ता हमेशा से खुला रखा है. आज भी पत्र लिखा है. बातचीत ही इस समस्या का समाधान है.

सीएम खट्टर का विवादित बयान

पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि आंदोलन पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजकल हम तमाशा देख रहे हैं, कानून रद्द करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. क्या ये डेमोक्रेसी है? उन्होंने कहा कि धींगामस्ती नहीं चलेगी और धींगामस्ती करने वालों को सहयोग दोगे ये भी नहीं चलेगा. अपनी बात सभ्य तरीके से रखने का अधिकार सभी को है और लोकतंत्र में इसकी आजादी भी दी गई है.

मथुरा और आगरा से पहुंचे किसान, महामाया फ्लाईओवर पर लगा

जाममथुरा व आगरा से आए किसान महामाया फ्लाईओवर पर डटे हैं जिसके चलते फ्लाईओवर और आसपास के इलाकों में भारी जाम लग गया है.

सरकार ने किसान संगठनों को फिर लिखी चिट्ठी

किसान संगठनों को सरकार ने एक बार फिर चिट्ठी भेजकर बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है. सरकार ने किसान संगठनों को लिखे खत के माध्यम से कहा है कि वह सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार है. सरकार ने ये भी कहा है कि तीनों कानूनों में एमएसपी की बात नहीं है और किसानों की मांग तर्कसंगत नहीं है. आवश्यक वस्तु एक्ट में संशोधन पर बात संभव है. सरकार ने किसानों से वार्ता की तारीख और समय पूछा है.

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

यूपी के कृषि मंत्री ने 2 करोड़ हस्ताक्षर को बताया फर्जी

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी बिहार में चुनाव लड़ा, उपचुनाव लड़ा और सब जगह उनकी हालत खस्ता हो गई. वो 2 करोड़ हस्ताक्षर फर्जी हैं, जब मतदान होते हैं तो उन्हें 2 करोड़ वोट नहीं आ पाते हैं वो किसानों के हस्ताक्षर कहां से लेकर आ रहे हैं.

राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद मीडिया से बातचीत में राहु्ल गांधी ने कहा कि “मैंने राष्ट्रपति से कहा कि ये कृषि कानून किसान विरोधी हैं. देश देख रहा है कि किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़े हुए हैं”.

प्रियंका ने पूछा सरकार से सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, जवान किसान का बेटा होता है, जो किसानों की आवाज ठुकरा रहा है, अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है जबकि देश का अन्नदाता बाहर ठंड में बैठा है तो उस सरकार के दिल में क्या जवान, किसान के लिए आदर है या सिर्फ अपनी राजनीति, अपने पूंजीपति मित्रों का आदर है?

राकेश टिकैत बोले – गाजीपुर आएं राहुल गांधी

राहुल गांधी आज कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति भवन की तरफ पैदल मार्च करने वाले हैं. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी किसानों के लिए निकले हैं. उन्हें गाजीपुर आना चाहिए.

राहुल गांधी के मार्च को इजाजत नहीं- दिल्ली

पुलिसराहुल गांधी आज कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करनेवाले हैं दूसरी तरफ पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार किया है. नई दिल्ली के एडिशन डीसीपी ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च की इजाजत नहीं दी गई है. जिन तीन नेताओं का राष्ट्रपति भवन में अपाइंटमेंट है सिर्फ उन्हें ही जाने की इजाजत होगी.

आंदोलन की वजह से नुकसान झेल रहे लोग

पंजाब: किसान आंदोलन की वजह से लुधियाना के होजरी उघोग को नुकसान हो रहा है. एक दुकानदार ने बताया, “किसान आंदोलन और शादियां खत्म हो जाने की वजह से हमारे पास ग्राहक कम आ रहे हैं. अगर आंदोलन नहीं होता तो हमारा काम अच्छा चलता. पिछली बार की तुलना में इस बार 30-35% काम कम हो गया है.”वहीं सिंघु बॉर्डर पर पिछले क़रीब एक महीने से चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर के आसपास के पेट्रोल पंप को काफी नुकसान हो रहा है, पेट्रोल पंप खाली पड़े हैं. एक पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर ने बताया, “पंप अभी बिल्कुल बंद है, 27 नवंबर से कोई गाड़ी नहीं आ रही है. सैलरी की दिक्कत आएगी.”

नए कानून रद्द करे सरकार: किसान नेता

बुराड़ी ग्राउंड में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के बिंदर सिंह गोलेवाला ने कहा कि जब तक काले कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हमारे हौंसले बुलंद हैं. सरकार जितनी जल्दी हो सके ये कानून रद्द कर दे नहीं तो संघर्ष और बढ़ा होगा. हमें दुनिया का सहयोग मिल रहा है.

चाहे 10 साल लग जाएं, हटेंगे नहीं: किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक हम हटेंगे नहीं..चाहे 10 साल लग जाएं. 6 बार की बातचीत हो चुकी है. सरकार चाहती तो हल निकाल सकती थी.”

किसानों के समर्थन में आज राहुल गांधी का पैदल मार्च

कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सांसद और सीनियर नेता भी होंगे. ये लोग कृषि कानूनों के मुद्दे पर राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग करेंगे और 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल आज सुबह 10.45 पर विजय चौक से राष्ट्रपति भवन की तरफ निकलेंगे

आप नेता राघव चड्डा का बीजेपी पर हमला

BJP ने देश के किसानों को चीन और पाकिस्तान का एजेंट कहा. BJP योजनाबद्ध तरीके से किसानों को अपमानित करना चाहती है. यह पूरा षड्यंत्र बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाया जा रहा है. भाजपा द्वारा किसानों के अपमानित होने पर किसान अब बीजेपी के खिलाफ कोर्ट जाना चाहते हैं: राघव चड्डा, AAP

CM खट्टर का काफिला रोकने पर 13 किसानों के खिलाफ कल मुकदमा दर्ज

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाए. अब इस मामले में अंबाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मंगलवार को जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था, उस समय प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने खट्टर को काले झंडे दिखाए थे. 

किसानों ने दी है आंदोलन को तेज करने की धमकी

नए कृषि कानूनों को लेकर 29वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार को किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि उनका आंदोलन और तेज होगा. किसानों ने कहा कि वे बातचीत को तैयार हैं लेकिन सरकार खुले मन से बात करे, ‘तथाकथित किसानों’ से बात कर फूट न डाले. यहां किसान नेताओं की ओर से यह भी कहा गया कि अन्य राज्यों में प्रदर्शन तो चल रहे हैं लेकिन इतनी मजबूत ढंग से नहीं, वहां भी आंदोलन को तेज करने को कहा जाएगा.

किसान आंदोलन के लिए हमारे कुछ भाई दूध में नींबू की तरह कर रहे हैं काम –

नरेश टिकैतनरेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग किसानों की एकता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. नींबू का चौथा हिस्सा 10 क्विंटल दूध को फाड़ देता है. हमारे कई भाई नींबू का काम कर रहे हैं, ऐसा काम न करें.

शादी करने UAE से घर आया था पंजाब का यह शख्स, रद्द की प्लानिंग

पंजाब (Punjab) के 29 वर्षीय सतनाम सिंह दो साल तक यूएई में काम करने के बाद घर लौटे थे. सतनाम ने दो महीने की छुट्टी ली थी और वो अपने गांव अपनी शादी के लिए आए थे. लेकिन जब वो जालंधर जिले में स्थित अपने घर पर आए तो स्थितियां कुछ अलग ही नजर आईं. सतनाम 29 नवंबर को घर पहुंचे थे. यहां आने पर उन्हें पता चला कि उनका बड़ा भाई गांव के किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहा है. 

किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कल कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण, पश्चिम रेलवे की कई और विशेष ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और इसलिए कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

किसानों ने ठुकराया बातचीत का प्रस्ताव

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक बार फिर किसान संघ ने केंद्र की तरफ से भेजे गए बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. किसान संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार कर रही है, जैसा वो अपने विपक्ष के साथ करती है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अब मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here