DDC की 210 सीटों के रुझान, भाजपा 73, गुपकार 102, कांग्रेस 25, अन्य 78 पर आगे

JKPAGD लिए डीडीसी चुनावों के रुझान उत्साहजनकः उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनावों में जो रुझान सामने आए हैं वे JKPAGD लिए बहुत उत्साहजनक हैं. बीजेपी ने इस चुनाव को आर्टिकल 370 और J&K के विशेष दर्जे के बारे में एक प्रतिष्ठा का मुद्दा बना दिया था. लोग अब बोले हैं और यह उन लोगों के लिए है जो इन आवाजों पर ध्यान देने के लिए लोकतंत्र में विश्वास करते हैं.

बीजेपी ने छह जिलों में पार किया बहुमत का आंकड़ा

डीडीसी चुनाव के नतीजों के रुझानों को देखा जाए तो जम्मू क्षेत्र में 10 जिले आते हैं और इनमें से 6 जिलों में BJP बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है. इनमें जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई हैं

272 सीटों पर स्थिति साफ, जानें किसके हाथ कितनी सीट

PAGD ने 64 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 51 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. BJP अब तक 42 सीटों पर जीत का परचम लहरा चुकी है और 28 पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस पार्टी ने भी 13 सीटों पर जी दर्ज कर ली है और 10 पर वो आगे चल रही है. JKAP ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 6 पर पार्टी बढ़त बनाए हुए है. 28 निर्दलीय उम्मीदवार अब तक DDC चुनाव में जीत चुके हैं और 24 पर आगे चल रहे हैं.

अखनूर से बीजेपी उम्मीदवार ने दर्ज की जीत

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं. जम्मू जिले के अखनूर में बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. जीतने वाले उम्मीदवार का नाम सुरेश शर्मा है और उन्होंने यह दावा किया है कि जम्मू जिले की DDC की 14 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. सुरेश शर्मा का कहना है कि जो लोगों ने मुझ पर भरोसा किया मैं उस पर खरा उतरूंगा और अपने इलाके में विकास करूंगा.

247 सीटों पर साफ हुई स्थिति, जाने किसके हाथ लगीं कितनी सीट

जम्मू कश्मीर DDC चुनाव में अब तक 247 सीटों पर स्थिति साफ हो चुकी है. अब तक PAGD ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 59 पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी का प्रदर्शन इस चुनाव में काफी बेहतर रहा है और पार्टी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है. BJP 48 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के हाथ 7 सीट लगी हैं और पार्टी 16 सीटों पर आगे चल रही है. JKAP ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अब तक 19 निर्दलीय उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके हैं और 37 पर बढ़त बनाए हुए हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अब तक 14 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया है और वो 48 सीटों पर आगे चलर ही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.

निर्दलीय उम्मीदवार से हारा जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख का बेटा

जम्मू कश्मीर कांग्रेस पार्टी प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर मीर को निर्दलीय उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. नसीर को पीर शाहबाज अहमद ने हराया है.

श्रीनगर में क्या है स्थिति

श्रीनगर की 14 सीटों में से 7 पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं JKAP के हाथ 3 सीट लगी हैं. BJP को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

237 सीटों पर साफ हुई स्थिति, जानें कौन जीता कितनी सीटें

280 में से 237 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. PAGD ने अब तक 25 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और वो 71 सीटों पर अब भी बढ़त बनाए हुए है. BJP 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है औऱ 8 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. कांग्रेस 4 सीटें जीत चुकी है और 19 पर बढ़त बनाए हुए है. JAKP ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है और 4 पर बढ़त बनाए हुए है. अब तक 18 निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं और 37 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

पुलवामा में जिसने जीती बाजी, वो अभी NIA कस्टडी में

PDP उम्मीदवार वहीद उर रहमान पर्रा ने पुलवामा ए सीट से जीत दर्ज की है. वहीद ने इस सीट से BJP के सजद अहमद रैना को 314 वोटों से मात दी. मालूम हो कि पर्रा NIA कस्टडी में है.

PGDA 89 और BJP 46 सीटों पर आगे

सात पार्टियों का गठबंधन PAGD 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं भारतीय जनता पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 21 सीटों के साथ DDC चुनावों में तीसरे नंबर पर है.

ईदगाह श्रीनगर से PDP की रेहान परवेज जीतीं

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ईदगाह श्रीनगर से PDP की रेहान परवेज ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे यही उम्मीद थी. लोगों ने अपना समर्थन दिया है. मैं क्षेत्र में विकास के लिए काम कर रही हूं.”

बीजेपी को कहां-कहां मिली जीत

बीजेपी को अबतक कश्मीर की बलहमा, काकापोरा, तुलैल में जीत मिल चुकी है. ताजा रुझानों में गुपकार सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
गुपकार – 89
BJP- 46
कांग्रेस – 21
अन्य – 62

कोरोना काल में जीत के जश्न पर पाबंदियां

जम्मू कश्मीर की डिप्टी कमिश्नर सुषमा चौहान ने कहा कि कोरोना काल में सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. किसी तरह का विजयी जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी. किसी भी कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मंजूरी लेनी होगी.

श्रीनगर की 14 सीटों के नतीजे आए

श्रीनगर के इलेक्शन ऑफिसर डॉक्टर शाहिद चौधरी ने बताया कि श्रीनगर की 14 डीडीसी सीटों में से 7 पर निर्दलीय, 3 पर अपनी पार्टी जीती है. वहीं बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, JKPM के खाते में 1-1 सीट आई है.

कश्मीर की तीन सीटों पर बीजेपी जीती

कश्मीर में बीजेपी तीन सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी नेता मुन्ना लतीफ पुलवामा के काकपोरा से जीते.

यह लोकतंत्र की जीत है – अनुराग ठाकुर

DDC चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को 70 वर्षों में पहली बार DDC चुनाव में मतदान का अवसर मिला. खुशी की बात है कि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पीएम मोदी का जो सपना था कि नीचे तक पंचायत, BDC और DDC के चुनाव हों वह पूरा हुआ. यह लोकतंत्र की जीत है. निश्चित तौर पर भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. लोग चाहते हैं कि नया नेतृत्व उभरकर आगे आए. जहां एक ओर नए नेतृत्व को आगे आने का अवसर मिलेगा वहीं लोगों को अच्छे प्रतिनिधि मिलेंगे ताकि स्थानीय स्तर पर विकास हो सके.

जीत के बाद जश्न मना रहे उम्मीदवारनेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार केसर मीर (पहली फोटो) और निर्दलीय उम्मीदवार शाबिर रेशी (दूसरी फोटो) की जीत के बाद की तस्वीरें. केसर श्रीनगर की खीमबेर और शाबिर हवन सीट से जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here