दूसरे देशों को भी देंगे वैक्सीन, हमें सिर्फ अपनी चिंता नहीं, वैक्सीनेशन पर बोले राजनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को लॉन्च किया. इस दौरान देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 3006 सेशन साइट्स लॉन्च प्रोग्राम से वर्चुअल तरीके से जुड़े. पहले दिन भारत में हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है.

टीके की दो खुराक लेनी बहुत जरूरीः पीएम

अभियान की शुरुआत से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कहा कि टीके की दो खुराक लेनी बहुत जरूरी है और इन दोनों के बीच लगभग एक महीने का अंतर होना चाहिए. उन्होंने टीका लेने के बाद भी लोगों से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया और ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ का मंत्र दिया.

‘टीकाकरण अभियान का पहला दिन रहा सफल’

कोरोना वायरस के खिलाफ शनिवार से वैक्सीनेशन शुरू हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा है. अब तक वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. शनिवार शाम 6 बजे तक पूरे देश में 1,65,714 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया साथ ही साथ 3351 सत्र में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया गया. वैक्सीनेशन ड्राइव में 2 तरह के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. COVISHIELD सभी राज्यों को दिया गया है. वहीं, COVAXIN 12 राज्यों को दी गई है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के कदम और तेजी से आगे बढ़ेंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन निश्चित रूप से हम सब के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक संजीवनी के रूप में प्रस्तुत की गई है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के कदम और तेजी से आगे बढ़ेंगे ये हमें निश्चित नजर आता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में स्वास्थ्य कमियों को लगाई गई वैक्सीन

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन के शॉट्स दिए गए. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश ने कहा, “मैं सबसे पहले वैक्सीन प्राप्त करने के लिए खुश हूं. यह खुशी का क्षण है, डर का नहीं. मैं सभी से  वैक्सीन लगाने का आग्रह करता हूं”

पीएम पर देश को भरोसाः धर्मेंद्र प्रधान

झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी पर देश को भरोसा है. प्रधानमंत्री जी ने कोविड काल के संकट में जिस प्रकार 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत का पैकेज दिया है. इससे पूरे देश में एक नया आत्मविश्वास खड़ा हो रहा है.

हम वैक्सीन का निर्यात भी करेंगेः रक्षा मंत्री

वैक्सीन को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘दुनिया के दूसरे देशों को भी जहां जरूरत होगी, हम वैक्सीन का निर्यात भी करेंगे. भारत सिर्फ अपनी चिंता करने वाला देश नहीं है. पूरा देश एक परिवार है ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश हमारे देश ने दिया है.’

कोरोना के खिलाफ सबसे सफल जंग भारत में लड़ी गई

वैक्सीनेशन के शुरू होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘एक साल से ज्यादा समय से हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. विश्व में बहुत से लोगों की जान गई. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में अगर कोरोना के खिलाफ सबसे सफल जंग कहीं लड़ी गई है तो वो भारत के अंदर लड़ी गई है. आज वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. विश्व में कोविड से सबसे कम प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं और सबसे ज्यादा लोग ठीक होकर अपने परिवार के पास लौटे हैं.’

‘बंगाल में सभी को लगवाई जाए फ्री वैक्सीन’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन आपूर्ति करे. राज्य में न केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बल्कि सभी लोगों के लिए वैक्सीन की आपूर्ति की जाए. उन्हें लगता है कि प्रदेशवासियों को मुफ्त में टीके लगवाए जाएं. जरूरत पड़ने पर राज्य वित्तीय भार वहन कर सकते हैं.

UP: साढ़े तीन बजे तक 13000 स्वास्थ्यकर्मियों को मिली वैक्सीन

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि साढ़े तीन बजे तक प्रदेश में 13 हजार, 419 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेट किया जा चुका था. कहीं से भी किसी गंभीर घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी लोगों ने बहुत ही सकारात्मक फीडबैक दिया है.

गुरुग्रामः सफाईकर्मी ने लगवाई पहली वैक्सीन

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 47 वर्षीय सफाई कर्मचारी राधा चौधरी को दिया गया. देश को डिजिटल रूप से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बहुत कम समय में टीके बनाने में कामयाब रहा, जिसमें आमतौर पर वर्षों लगते हैं. मोदी ने वैक्सीन अनुसंधान और प्रक्रिया में शामिल वैज्ञानिकों के प्रयासों का भी स्वागत किया, उन्होंने कहा कि वे इन टीकों को बनाने के लिए विशेष प्रशंसा के पात्र हैं और टीके की मदद से भारत सबसे घातक वायरस के खिलाफ जीत का प्रतीक होगा.

गोवा में सात जगह वैक्सीनेशन

गोवा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मेडिकल कॉलेज में COVID-19 वैक्सीनेशन स्थल पर मौजूद रहे हैं. इस दौरान सीएम सावंत ने कहा कि एक स्वास्थ्यकर्मी को आज यहां COVID-19 वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया है. राज्य में 7 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं, पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राजीव गांधी अस्पताल में COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की.

गंभीर साइड इफेक्ट होने पर भारत बायोटेक देगी मुआवजा

केंद्र सरकार भारत बायोटेक को कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के 55 लाख डोज खरीदने का ऑर्डर दे चुकी है. इस बीच भारत बायोटेक का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने वाले व्यक्ति में अगर कोई घातक साइड इफेक्ट दिखाई पड़ता है तो कंपनी उसे मुआवजा देगी. दरअसल, भारत में कोरोना के खात्मे के लिए शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है.

दिल्लीः RML अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को लगाई गई वैक्सीन

देश में कोरोवा वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया है. इस बीच दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह राणा को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन वैक्सीन लगाई गई. वहीं, गुजरात के राजकोट में डॉक्टरों के साथ मेडिकल वैन चालक को वैक्सीन वैक्सीन दी गई है, जोकि राज्य में पहले लाभार्थी हैं.

दिल्लीः RML के रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग, लगाई जाए कोविशिल्ड वैक्सीन

दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा अधीक्षक से अनुरोध किया कि उन्हें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन दी जाए. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बारे में आशंका व्यक्त की है.

चेन्नईः सीएम की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों लगाई कोरोना वैक्सीन

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीनेशन के दौरान किसी में भी घातक साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया है.

हिमाचलः सीएम जय राम ठाकुर ने की वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. राज्य में कोरोना वायरस रोधी पहला टीका सफाईकर्मी हरदीप सिंह को लगाया गया. उनके बाद आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज को टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में 27 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं. टीके की दूसरी खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी. कोविशील्ड टीके की 93,000 खुराक की एक खेप बृहस्पतिवार को यहां लाई गई थी.

मुंबईः वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया. इसके बाद महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने कोरोना का पुतला जलाया साथ ही साथ पटाखे जलाकर खुशियां मनाई हैं.

घबराने की कोई जरूरत नहीं है- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया है कि राज्य में 167 बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा, “लोगों के अंदर बहुत उत्साह है, आपको मैं विश्वास दिलाता हूं जिस प्रकार से हमने कोरोना का मुकाबला किया उसी ढंग से वैक्सीन का काम भी अच्छे ढंग से पूरा होगा. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”

अब तक किसी पर नहीं दिखा घातक साइड इफेक्ट

दिल्ली स्थित AIIMS में अब तक 42 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और किसी पर ऐसा साइड इफेक्ट नहीं दिखा है, जो घातक हो या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी हो. फिलहाल 58 और लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है जो प्रक्रिया शाम को 5 बजे तक लगाई जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया वैक्सीनेशन का जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार को 102 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जानी है. उन्होंने बताया कि अब तक दिन लोगों को वैक्सीन दी गई है वो पूरी तरह ठीक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here