उजड़ गईं जिंदगियां: दो बाइकों में भयंकर टक्कर, मौके पर तीन छात्रों की मौत

बागपत जनपद में बड़ौत-मेरठ मार्ग पर सोमवार को वाजिदपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कक्षा 11वीं व 12वीं और 8वीं में पढ़ने वाले अलग-अलग गांवों के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र घायल हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, तीन छात्रों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।बताया गया कि अंगदपुर गांव निवासी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र सालिम (19) पुत्र पप्पू सोमवार की दोपहर गांव के ही अपने एक दोस्त सावेज पुत्र शराफत के साथ बाइक से बड़ौत आ रहा था।

वहीं, दूसरी ओर भगवानपुर नांगल निवासी कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला उम्मेद (18) पुत्र यामीन अपने चचेर भाई कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले सुफियान (15) पुत्र दिलशाद के साथ गांव से मेरठ की ओर जा रहा था। जब दोनों बाइक सवार बड़ौत-मेरठ मार्ग पर वाजिदपुर गांव के पास पहुंची तो तेज गति होने के कारण नियंत्रित नहीं हो पाई और दोनों बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें मौके पर ही अंगदुपर गांव निवासी छात्र सालिम, सुफियान व भगवानपुर नांगल गांव निवासी छात्र उम्मेद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार सावेज घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एक साथ तीन अलग-अलग परिवारों में छात्रों की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है, यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here