तेलंगाना सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन को हटाने का किया फैसला

देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमे-धीमे हल्की हो रही है। इस बीच राज्य सरकारों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। इसी बीच शनिवार को तेलंगाना सरकार ने 20 जून से राज्य में लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर जानकारी साझा की गई है। कोविड -19 लॉकडाउन और कृषि पर मानसून के प्रभाव सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद घोषणा की गई।

तेलंगाना सीएमओ के बयान के मुताबिक, कैबिनेट बैठक ने राज्य में लॉकडाउन को 20 जून पूर्ण तौर पर हटाने का फैसला लिया है। यह फैसला राज्य की कोविड -19 स्थिति पर विचार करने और चिकित्सा अधिकारियों से परामर्श करने के बाद लिया गया है। बता दें कि, पिछले दिनों राव कैबिनेट ने 8 जून को लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया था। साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।

तेलंगाना ने शुक्रवार को 1417 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 610,834 हो गई। वहीं राज्य में कोरोना से 12 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3546 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here