लोकसभा चुनाव: सूरत से निर्विरोध जीते बीजेपी के मुकेश दलाल

पूरे देश भर में चुनाव का मौसम चल रहा है. पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और मौसम के साथ साथ चुनावी पारा भी चढ़ गया है. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर चले लंबे ड्रामे के बाद BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है. रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और उनके डमी कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो गया था.

कांग्रेस नेता का पर्चा रद्द होने के बाद बाकी बचे सभी सात उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. उम्मीद की जा रही थी कि BSP के उम्मीदवार प्यारेलाल भारतीय अपना पर्चा वापस नहीं लेंगे लेकिन आज उन्होंने भी मुकेश दलाल के सामने सरेंडर कर दिया है.

DM करेंगे अधिकारिक घोषणा

2024 लोकसभी चुनाव में BJP की ये पहली कामयाबी है. सामने खड़े होने जा रहे उम्मीवारों के पर्चा वापस लेने के बाद मुकेश दलाल इस लोकसभी चुनाव के पहले निर्विरोध जीतने वाले सांसद बन गए हैं. DM की घोषणा के बाद भाजपा के पाले में चुनाव परिणामों से पहले ही एक सीट आ जाएगी.

कौन हैं मुकेश दलाल?

मुकेश दलाल गुजरात के सूरत BJP के महासचिव हैं. निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले मुकेश दलाल मोढ वणिक समुदाय से आते हैं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल के करीबी माने जाते हैं. वे हाल ही में SDCA कमेटी के मेंबर भी हैं. इसके अलावा मुकेश सूरत नगर निगम (SMC) के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भी रहे हैं. मुकेश दलाल ने लंबे समय तक प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं . इसके अलावा दलाल सूरत में अच्छी पकड़ रखते हैं वे वहां से 3 बार पार्षद और 5 बार स्थाय समिति के अध्यक्ष रहे हैं.

तीसरे चरण में होना था मतदान

बता दें कि गुजरात की 26 लोक सभी सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं. 7 मई को जनता के मत डालने से पहले ही BJP ने गुजरात से एक सीट अपने नाम कर ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here