तलवार और चाकूबाजी से दहला लंदन, निशाने पर आए पुलिसकर्मी; कई लोग जख्मी

लंदन। लंदन (London Stab) में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्वोत्तर लंदन में एक शख्स ने तलवार से पब्लिक और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हमलवार ने हमला करने से पहले एक घर में अपनी कार घुसा दी। पुलिस ने 36 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शख्स ने कई लोगों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यह घटना पूर्वी हैनॉल्ट के पास सुबह 7 बजे के करीब हुई। इस हमले में कई लोग घायल हुए है। पुलिस ने इसे आतंक से संबंधित घटना होने से इनकार किया है। 

Police and other emergency services are in Hainault, east London, at a serious incident in which a man with a sword has been arrested.
 
We were called shortly before 07:00hrs to reports of a vehicle being driven into a house in the Thurlow Gardens area. There were reports people have been stabbed.
 
At this time we understand the suspect went on to attack other members of the public and two police officers.
 
We are awaiting an update on the condition of those injured.
 
A 36-year-old man was arrested at the scene and he is in custody.
 
Deputy Assistant Commissioner Ade Adelekan said: "This must have been a terrifying incident for those concerned.
 
"I know the wider community will be feeling shock and alarm.
 
"People will want to know what has happened and will we provide more information as soon as we can.”
 
We do not believe there is any ongoing threat to the wider community. We are not looking for more suspects. This incident does not appear to be terror-related.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज और तस्वीरों में शख्स को समुराई जैसी तलवार के साथ नजर आ रहा है। इस बीच पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवा वाहन खड़े नजर आ रहे है। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि वह घटना से बहुत आहत हुए हैं। 

मेयर ने पुलिस कार्यालयों और आपातकालीन सेवाओं का लोगों की सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद किया। बता दें कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चाकू अपराध के बढ़ रहे मामले को लेकर कड़ी आलोचना की थी। 

चाकूबाजी में 20 प्रतिशत की वृद्धि

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2023 में लंदन में चाकू अपराध में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च 2020 तक चाकूबाजी में एक प्रतिशत की ही कमी देखने को मिली है। राष्ट्रीय सांख्यिकी अधिकारी ने कहा कि पूरे इंग्लैंड और वेल्स में, चाकू से होने वाले अपराध में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 49,489 अपराध हुए हैं, जिनमें से अधिकांश (29 प्रतिशत) महानगरीय क्षेत्रों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here