लुधियाना बम धमाका: मृतक बर्खास्तशुदा पुलिसकर्मी था

लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को हुए ब्लास्ट में मारे गए मृतक की पहचान हो चुकी है। जानकारी में यह सामने आया है कि मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रुप में हुई है जो एक पुलिस मुलाजिम रह चुका है। नशा तस्करी के आरोप में जेल काट चुका है। मगर अभी मृतक की पहचान के बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यहां तक की पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी यह बताया है कि अभी जांच चल रही है और जांच सही दिशा में है। जांच के बादे आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियां मृतक की पहचान करने की कोशिश में थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रुप में हुई है और वह पंजाब पुलिस में बतौर मुलाजिम काम कर चुका है। वह खन्ना थाना सदर में बतौर मुंशी तैनात था। 2019 में एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया था।

विभागीय जांच की गई तो उसे बाद में अधिकारियों के आदेश पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। वह नशा तस्करी के आरोप में ही दो साल तक जेल में रहा है और बीते सितंबर महीने में ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। यह बात भी सामने आ रही है कि गुरुवार को वह कचहरी परिसर में अपनी पेशी भुगतने या फिर किसी काम से आया था और बाथरुम गया था। वहां इसी दौरान धमाका हो गया और उसकी मौत हो गई।
 
कचहरी परिसर में ब्लास्ट के बाद जहां पूरे शहर के लोग दहशत में है और तरह तरह की बातें हो रही हैं। लोगों का हौंसला और अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर शुक्रवार देर शाम को शहर में फ्लैग मार्च के लिए निकले। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है। 

अधिकारी पूरी मेहनत के साथ काम करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को कई क्लू मिले है। जांच सकारात्मक चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसमें कई खुलासे किए जाएंगे। एनएसजी और एनआईए की टीम जांच कर रही है। शनिवार तक वह उन्हें लिस्ट सौंप देंगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान के बारे में उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बाकी जांच सही दिशा में है और कई खुलासे होंगे। क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान शहर में सुरक्षा पूरी तरह से रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here