आईपीएल खिलाड़ी पर जानलेवा हमले के आरोपी सुरिंदर बिंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

पंजाब के लुधियाना में एक रेस्तरां में आईपीएल खिलाड़ी करण गोयल और उनके साथियों पर हमला करने के मामले में नामजद बठिंडा नगर निगम के एमटीपी सुरिंदर बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के करीब डेढ़ महीने बाद भी बिंद्रा पुलिस गिरफ्त से बाहर है। कमिश्नरेट पुलिस ने अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। पुलिस ने इस बारे में नगर निगम के स्थानीय विभाग को लिखकर भेज दिया है। 

दो दिन पहले सुरिंदर बिंद्रा के भतीजे गुरदीप सिंह और बेटे मनमीत सिंह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा गया था। अब दोनों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि एमटीपी सुरिंदर बिंद्रा ने सराभा नगर थाने में केस दर्ज होने के बाद दो दिन का अवकाश लिया फिर उसे छह दिन और बढ़वाया। इसके बाद उसने कार्यालय से कोई संपर्क नहीं किया। 

28 जुलाई को मामला दर्ज हुआ और इसके बाद से लगातार आरोपी बिंद्रा फरार है। एमटीपी बिंद्रा के गिरफ्तार न होने पर शिकायतकर्ता अनिरुद्ध गर्ग ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। पत्र में लिखा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। बिंद्रा के कई राजनेताओं के साथ भी संबंध हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here