दोस्त की गर्लफ्रेंड के चक्कर में बनाया दुश्मन: पहलवान ने चला दी गोली

तिमारपुर में 21 अप्रैल को युवक पर गोली चलाकर जान से मारने के प्रयास मामले में अपराध शाखा ने राज्य स्तरीय पहलवान सुमित (19) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर बाकी साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

आरोपी दिल्ली की ओर से खेलते हुए दो बार गोल्ड मेडल जीत चुका है। एक दोस्त की प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में सुमित ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर विष्णु पर गोली चला दी थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया था।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने बताया कि तिमारपुर में विष्णु पर गोली चलाई गई थी, लेकिन गोली उसे न लगकर कहीं और लगी थी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 24 अप्रैल को हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था।

लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा की टीम को जांच में शामिल किया गया। छानबीन के दौरान एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर सतीश मलिक व अन्यों की टीम को सुमित के मुकरबा चौक के आसपास आने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे बस स्टैंड से दबोच लिया। 

पूछताछ में पता चला कि सुमित के दोस्त सागर की प्रेमिका से विष्णु की नजदीकियां बढ़ा रहा था। कई बार उसे लड़की से दूर रहने के लिए भी कहा गया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। घटना वाले दिन सुमित, सागर, निखिल, देव और अनिकेत विष्णु की हत्या के लिए एकत्र हुए। 

मौका मिलने ही सागर ने विष्णु पर गोली चला दी। सुमित ने पूछताछ में बताया कि वह गुरु हनुमान अखाड़ा, रोशनआरा रोड पर अभ्यास करता है। यहां से पहलवानी करते हुए उसने दिल्ली के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दो बार गोल्ड मेडल भी जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here