नवनीत राणा के 15 सेकेंड के बयान पर माधवी लता ने दी सफाई

भाजपा सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान के बाद से हैदराबाद का सियासा पारा बढ़ा गया है। इसी बीच हैदराबाद की भाजपा उम्मीदवार माधवी लता उनके समर्थन में उतर आई हैं, उन्होंने कहा कि उनका मतलब था कि 15 मिनट का समय निकाल कर वोट डालने जाएं भड़काऊ भाषण में शामिल होने न जाएं।

हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान अमरावती लोकसभा सांसद नवनीत राणा के एक बयान के बाद से हैदराबाद में सियासत गर्मा चुकी है। उनके इस बयान के बाद से उन पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर नवनीत राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चुनावी सभा में कहती हैं कि कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए।

अब हैदराबाद सीट की भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता उनके समर्थन में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी को धमकी नहीं देते। हम यह नहीं कहते कि 15 मिनट के लिए पुलिस बल हटा लें। हमारा कहना है कि 15 सेकेंड क्यों 15 मिनट निकालो अपना वोट डालने के लिए। भड़काऊ भाषण में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि विकसित भारत हमारा लक्ष्य है, सबका साथ, सबका विकास पर हमें काम करना है। यही हमारा मतलब भी है।

चुनावी सभा संबोधित में नवनीत राणा में कही थी यह बात
नवनीत राणा ने ने हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि छोटा भाई, बड़ा भाई न। छोटा बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं? छोटे को ये कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे। हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहा को गया। सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम लोग मंच पर आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here