मधुमिता की बहन निधि शुक्ला के घर पर हमला, अमरमणि त्रिपाठी पर लगाया आरोप

मधुमिता हत्याकांड की पैरवी कर रही उनकी बहन निधि शुक्ला के घर पर हमले का मामला सामने आया है। लखीमपुर खीरी में रहने वाली निधि शुक्ला का आरोप है कि रविवार रात करीब तीन बजे उनके घर पर हमला किया गया। घर के पास तेज धमाका हुआ। उन्होंने तुरंत अपने गनर को बुलाया। गनर ने भी आवाज सुनी। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस आ गई तब वे घर से बाहर निकलीं। इस बीच मोहल्ले के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने भी धमाके की आवाज सुनी। 

छानबीन के दौरान घर के पास कारतूस बरामद हुआ। उनके घर की टाइल्स टूटी मिली। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। निधि शुक्ला ने अमरमणि त्रिपाठी पर हमला कराने का आरोप लगाया है। निधि शुक्ला ने कहा कि जब से अमरमणि त्रिपाठी को रिहा किया गया है, तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। जांच कराई जा रही है। 

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड
करीब 20 साल पहले कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या हुई थी। मामले की जांच सीबीआई ने की थी, जिसमें सीबीआई ने अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को दोषी पाते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में यह मुकदमा देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया। कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 24 अगस्त 2023 को उन्हें रिहा किया गया था। दोनों की सजा का ज्यादातर वक्त गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में बीता था। इसे लेकर निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here