मध्यप्रदेश: दो IAS समेत 28 लोग कोरोना संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं, जिससे प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है। प्रदेश में रविवार को भोपाल में IAS दंपती समेत 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 0.37% और रिकवरी रेट 98.70% है।

भोपाल के चार इमली में रहने वाले जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति स्कूल में सीईओ जीव्ही रश्मि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। IAS दंपती होम आईसोलेट हैं। प्रदेश में कल 7554 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें 28 संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भोपाल में अब 41 और प्रदेश में 199 एक्टिव केस हैं। कल 19 लोग ठीक हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here