मध्य प्रदेश: आजादी के 75 साल बाद भी नर्मदा पर नहीं बना पुल

देश आजादी के अवसर पर 75वें साल के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के डिंडौरी से शर्मिंदा कर देने वाला वीडियो सामने आया है। उफनती नर्मदा नदी के बीच परिजन ट्यूब पर रखकर एक शव को पार करा रहे है। यह मामला डिंडौरी और अनूपपुर जिले के सीमवर्ती इलाके का है।  

अनूपपुर जिले के ठाड़पथरा निवासी 55 वर्षीय विशमत नंदा को दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए डिंडौरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान विशमत नंदा की मौत हो गई। ठाड़पथरा गांव जिले की सीमा पर स्थित है। अस्पताल प्रबंधन ने शव को गांव भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की। नंदा के गांव और डिंडौरी के बीच नर्मदा नदी बहती है। जिस पर अब तक कोई पुल नहीं बना है। एंबुलेंस का ड्राइवर शव को उफान रही नर्मदा के किनारे छोड़कर चला गया। 

नदी किनारे शव को परिजनों और ग्रामीणों ने ट्यूब पर बांधा। दो लोग ट्यूब लेकर नदी में उतरे और उफान के बीच खींचकर नदी पार कराई। इसके बाद ही गांव के श्मशान घाट में नंदा के शव का अंतिम संस्कार हो सका। ग्राम ठाड़पथरा और डिंडौरी जिले के बजाग जनपद क्षेत्र के ग्राम पथरकूचा के बीच नर्मदा नदी बहती है। यहां कोई पुल न होने से हर साल जब भी नदी उफान पर होती है, लोग इसी तरह परेशान होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here