मध्य प्रदेश: लंपी वायरस के कारण पशुओं के हाट बाजार प्रतिबंधित

मध्य प्रदेश में लंपी वायरस लगातार पैर पसार रहा है। शिवपुरी में भी पशुओं में ये बीमारी फैलने लगी है। चार गांवों के कुछ पशुओं में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। पशुपालन विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। एहतियातन जिले में पशुओं का परिवहन, पशु मेला एवं पशुओं के हाट बाजारों को प्रतिबंधित किया गया है। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के चार गांव सूढ, गंगौरा, खजूरी और तिघरा गांव में पशु संक्रमित मिले हैं। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. गिर्राज तिवारी ने बताया कि लम्पी रोग को लेकर वैक्सीनेशन का काम जारी है। इन चार गांवों में कुछ पशुओं में लम्पी स्किन रोग के लक्षण पाए गए हैं। यहां पर पशुपालकों को जागरूक किया गया है साथ ही वैक्सीनेशन का काम भी जारी है।

इधर प्रशासन ने भी जरूरी कदम उठाए हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश में जिले में पशुओं का परिवहन, पशु मेला एवं पशुओं के हाट बाजारों को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों एवं राज्यों से पशुओं को जिले में प्रवेश नहीं देने का भी कहा गया है। इधर जिले में एक हजार वैक्सीन उपलब्ध हैं और अभी तक 300 पशुओं को वैक्सीनेशन का काम हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here