मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कोविड की तैयारियों का लिया जायजा

चीन में कोविड की लहर आने के बाद देश और प्रदेश में कोविड को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिले में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने भी शुरू कर दिए गए हैं। इसी सिलसिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड की तैयारियों का जायजा लिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने निरीक्षण के दौरान कोविड मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए आईसीयू वार्ड,  कोविड परीक्षण केंद्र एवं रिपोर्टिंग कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट,  कोविड से संबंधित दवा वितरण कक्ष तथा उपकरणों सहित एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत दवाओं और कोविड से संबंधी सभी उपकरणों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भले ही कोविड की लहर न आए, लेकिन सभी आवश्यक तैयारी पूरी होनी चाहिए। उन्होंने सभी उपकरणों को समय-समय पर चलाकर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय के साथ ही उन्होंने जिले भर में कोविड को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी मंत्री डॉक्टर चौधरी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मास्क का उपयोग करें। विशेष रूप से जब वे भीड़भाड़ वाले इलाके में जाएं तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में अभी कोविड के नए वेरिएंट के मरीज नहीं हैं, लेकिन सावधानी रखना आवश्यक है। उन्होंने अस्पताल परिसर में कुछ लोगों को मास्क भी पहनाए।

तैयारियों की दी जानकारी
इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मंत्री को जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को जानकारी दी कि जिला अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। अस्पताल में वर्तमान में 80 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिसमें 52 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। इनमें 22 बेड आईसीयू में उपलब्ध हैं। जिला चिकित्सालय में 12 वेंटिलेटर तथा 950 कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ ही कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध हैं। जिला चिकित्सालय में 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल इंजीनियर तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर तथा अनेक जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

शासकीय कन्या आवासीय स्कूल का किया निरीक्षण
डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में तथा हॉस्टल में मिलने वाले भोजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्मार्ट क्लास में पढ़ रही छत्राओं से भविष्य के लक्ष्य के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, सफलता आवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने शिक्षकों से स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल इंजिनियर एवं नगपालिका अध्यक्ष प्रिसं राठौर तथा अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के जिला अधिकारी हिरेन्द्र कुशवाह भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here