मध्यप्रदेश: नक्सलियों ने जताया मणिपुर घटना का विरोध, लांजी की पौनी बस्ती में मिले पर्चे और बैनर

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है। जिले के एक गांव में बैनर-पोस्टर लगाकर सरकार और मणिपुर की घटना का विरोध किया है। पुलिस बैनर-पर्चे को जब्त कर जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौनी की बस्ती में एक बाड़ी में बंधे नक्सली बैनर-पर्चे में केंद्र की मोदी सरकार के विरोध के साथ ही मणिपुर में महिलाओं के साथ घटित घटना का विरोध भी दर्ज कराया गया है। गत कुछ समय से देखें तो नक्सली संगठन, देश के ज्वलंत मुद्दों पर पर्चे और बैनर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। जो नक्सलियों की विचारधारा में परिवर्तन की ओर इशारा करता है। फिलहाल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी के नाम से लगाए गए इस बैनर में मोदी सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मणिपुर घटना का विरोध दर्ज कराया गया है। केन्द्र एवं मणिपुर सरकार को मनुवादी विचारधारा की सरकार बताया है।

नक्सलियों का बैनर टांगकर निकल जाना संदेहास्पद
जिले में बीते वर्ष और इस साल भी पुलिस ने नक्सली उन्मूलन में बालाघाट पुलिस को एक अच्छी सफलता मिली है। बालाघाट पुलिस ने बीते वर्ष और इस वर्ष में लगभग सात बड़े इनामी नक्सलियों को ढेर किया है और लगातार पुलिस की सर्चिंग जंगलों में जारी है। बावजूद इसके बस्ती में प्रवेश कर नक्सलियों द्वारा नक्सली बैनर और पर्चे को लगाकर आराम से निकल जाना, कई सवालों को जन्म देता है। 

पहले भी सामने आई ऐसी घटनाएं
दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। भले ही जिले में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन बैनर-पर्चे के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रहे है। हालिया महीनों में नक्सलियों के बैनर-पर्चे मिलने की घटनाएं सामने आती रही हैं। हालांकि पुलिस मानती है कि इसमें स्पष्ट तौर से यह नहीं कहा जा सकता कि यह कृत्य नक्सलियों ने किया है, जिससे यह जांच का विषय है कि यह हरकत नक्सलियों की है या नक्सलियों के नाम से कोई ऐसा कर रहा है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पर्चे और बैनर मिलने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि बैनर-पर्चे को जब्त कर जांच की जा रही है। 

पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार का विरोध नक्सलियों ने बैनर और पर्चे में दर्ज कराया है। एक बैनर और चार-पांच पर्चे मिले हैं। क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। यह ग्यारंटी नहीं है कि नक्सलियों ने लगाए कि उनके समर्थकों ने। बैनर और पर्चे को बरामद कर जांच की जा रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here