मध्य प्रदेश: सतना में पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा, पांच बैग जब्त

सतना जिले के उचेहरा में रेलवे पुलिस ने गांजा तस्करी के शक में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। इन युवकों के पास से पांच बैग जब्त किए गए हैं। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को ऊंचे कनेक्शन होने की धौंस भी दी गई। हालांकि, जीआरपी ने उन्हें पकड़ा और सतना ले आई। 

मामला रविवार दोपहर का है। सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उचेहरा रेलवे स्टेशन पर उतरे पांच में से दो युवकों की रेल पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते ने शक के आधार पर पकड़ लिया। पुलिस को देख तीन युवकों ने कोलान बस्ती की तरफ दौड़ लगा दी और भाग निकले। पांच बैगों के साथ दो युवक दबोच लिए गए। इन युवकों को उचेहरा रेलवे स्टेशन के एक कक्ष में बैठाया गया। वहां इन्होंने पुलिस के जवानों को अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए डराने-धमकाने की कोशिश की। उनके फोन पुलिस ने ले लिए थे। इस पर वे यह कहने से भी नहीं चूके कि हमारे फोन दो, फिर देखना तुम्हारे अफसर हमें लेने आएंगे।

पकड़े गए युवक देवेंद्रनगर पन्ना के बताए जा रहे हैं। कई प्रभावशालियों के साथ इनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि, ये कौन हैं और इनके पास से क्या मिला है, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी जीआरपी या आरपीएफ ने नहीं दी है। इनके बैग में गांजा मिलने की बात कही जा रही है। ये देवेंद्रनगर के किसी पाठक से जुड़े हैं जो इनके गिरोह के सरगना है। इनके नेटवर्क में आठ से अधिक लड़के हैं जो गांजा और चरस की खेप इधर-उधर पहुंचाते हैं। सतना जीआरपी पकड़े गए दोनों युवकों को सतना ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here