मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस ने हुक्का लाउंज पर दी दबिश

भोपाल में हबीबगंज थाना क्षेत्र समेत सभी इलाकों में पुलिस हुक्का लाउंज चलाने वाले रेस्टारेंट पर दबिश दे रही है। यहां पर तंबाकू के उपयोग और अवैध नशे को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हुक्का रखने वाली जगह की सूची बनाकर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा अवैध नशा का कारोबार करने वालों की भी सूचना एकत्रित की जा रही है। जिन पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ही कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें सीएस, डीजीपी समेत गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे। सीएम ने दुराचारियों को तबाह करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही हुक्का लाउंज को तुरंत बंद कराने, अवैध नशा का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने सूचना तंत्र मजबूत करने और सूचना देने वालों को इनाम देने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी तबाह करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम के सुबह निर्देश के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले सीएम ने 2 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करने के समय भी हुक्का लाउंज बंद करने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here