मध्य प्रदेश: सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा छोड़ी, नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी लड़ाने की घोषणा

मध्य प्रदेश भाजपा के लिए अच्छी खबर नहीं है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी साथ ही कहा कि नगर पालिका चुनाव में प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा।

बता दें कि एक साल पहले विधानसभा के उपचुनाव के बाद पार्टी ने सिद्धार्थ मलैया को निलंबित कर दिया था। तब से वे निलंबन का वनवास ही काट रहे थे। आखिरकार उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस बात की घोषणा की है। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी बात और कही जो नगर पालिका चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि नपा चुनाव में हर वार्ड में उनका समर्थक चुनाव लड़ेगा। निर्दलीय ताल ठोकेंगे।

पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर सिद्धार्थ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान में हो रहे नगर पालिका चुनाव में प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा। उन्होंने कहा कि नपा चुनाव में वे निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले उन लोगों का सहयोग करेंगे, जो उनसे शहर के विकास के एजेंडा को लेकर उनसे मदद मांगेगे। सिद्धार्थ मलैया के इस फैसले से वर्तमान में दमोह भाजपा की मुश्किलें और बढ़ने वाली है, क्योंकि नगर पालिका चुनाव सिर पर है और इसी बीच सिद्धार्थ मलैया का इस तरह से भाजपा से इस्तीफा देना इस चुनाव को कहीं ना कहीं प्रभावित करेगा।

गौरतलब है कि बीते विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की हार का ठीकरा सिद्धार्थ मलैया के सिर पर फूटा था। राहुल सिंह की शिकायत के बाद भाजपा ने अपने छह मंडलों के प्रमुखों को व पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी विरोधी काम करने की वजह से पार्टी से निलंबित कर दिया था। अभी तक सिद्धार्थ की भाजपा में वापसी नहीं हो सकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here