मध्यप्रदेश: ऑनलाइन PUBG गेम खेलकर छात्र डूबे कर्ज में, बने लुटेरे

मध्यप्रदेश के मुरैना में ऑनलाइन PUBG गेम ने खेलकर छात्र कर्ज में डूब गए। कर्जा उतारने के लिए छात्रों ने लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसी दौरान राह चलते व्यापारी से एक लाख 11 हजार 60 रुपये की लूट की। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।

ऑनलाइन  PUBG गेम खेलते-खेलते 12वीं के पांच छात्रों के सिर पर इतना कर्जा चढ़ गया कि उसे उतारने के लिए उन्होंने गल्ला व्यापारी संतोष बंसल से लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे दिया। लूट की घटना को अंजाम तीन बाइक सवार छात्रों ने दिया। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना मुरैना शहर स्थित स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने घटना के महज छह घंटे के भीतर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक छात्र नाबालिक है। व्यापारी से लूटी गई रकम एक लाख 11 हजार 60 रुपये है, जो पुलिस ने आरोपियों से बरामद की है। ASP डॉ राय सिंह नरवरिया ने लूट का खुलासा किया है। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह गल्ला व्यापारी संतोष बंसल निवासी बड़ोखर, रामनगर तिराहे पर मौजूद दंडोतिया मार्केट में अपनी दुकान का ताला खोल रहे थे। इस दौरान व्यापारी ने रुपयों से भरा बैग अपनी बगल में रख लिया था। उसी समय बाइक पर सवार आये तीन युवकों में से एक युवक आया और तेजी से उनका बैग उठाकर भागा और बाइक पर सवार होकर तीनों युवक भाग गए। संतोष बंसल ने अपनी मोटरसाइकिल से उन युवकों का पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी बाइक को तेज गति से चलाते हुए शहर की तंग गलियों से होकर गायब हो गए। बैग में संतोष बंसल के एक लाख 11 हजार 60 रुपये रखे हुए थे। इस घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी एकत्र होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। यहां पर व्यापारियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तह तक पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, कैमरा को खंगालने के बाद पुलिस ने उन तीन युवकों के साथ दो और युवकों की भी पहचान की। सभी युवक छात्र थे। एक का मुंह बंधा हुआ था। उसके बाद पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल शुरू की थी। पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कक्षा 12वीं के छात्र है। पुलिस ने तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर महज छह घंटे के भीतर ही उनको दबोच लिया। लूटी गई रकम को भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिक छात्र शामिल है।

लॉकअप में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोबाइल पर PUBG गेम खेलते-खेलते उन पर कर्जा चढ़ गया था। इसलिए कर्जा उतारने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की अपराध डायरी में उनका कोई पुराना रिकॉर्ड भी नहीं है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की गई रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here