मध्यप्रदेश: बस से उतर रहे चालक के गमछे से गाड़ी स्टार्ट होकर बढ़ गई आगे, ड्राइवर की मौत

मध्यप्रदेश के शहडोल में दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौत हो गई। चालक दो बसों में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया था, लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया पर उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि चालक जब उतर रहा था तो उसके गमछे से बस स्टार्ट हो गई, गेर में होने से आगे बढ़ गई और पास में खड़ी बस से टकरा गई, दोनों बसों के बीच चालक फंस गया था। 

जानकारी के अनुसार मामला शहडोल के बस स्टैंड का है। बुधवार दोपहर प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 0432 का चालक कुंदन सिंह (54) रोज की तरह अपनी बस लेकर बस स्टैंड में खड़ा कर रहा था। यह बस रोज शाम 5:30 बजे शहडोल से इलाहाबाद के लिए रवाना होती है। जहां कुंदन ने अपनी बस खड़ी की उसके ठीक बाजू में दो दिनों से आदर्श कंपनी की बस खड़ी थी। बस चालक कुंदन अपनी सीट से उतरकर नीचे जा ही रहा था, लेकिन कुंदन का गमछा सेल्फ खराब होने की वजह से उस तार में फस गया जिस तार से बस स्टार्ट हो जाती है। कुंदन जैसे ही नीचे उतरा गमछा स्टेरिंग के बगल में तार में फंस गया और बस गेर में होने की वजह से अचानक चल पड़ी। कुंदन अपनी बस और आदर्श कंपनी की बस के बीचो-बीच फंस गया और बुरी तरीके से जख्मी हो गया। लोगों ने किसी तरह से उसे दोनों बसों के बीच से निकलकर मेडिकल कॉलेज शहडोल ले गए जहां उसकी मौत हो गई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कुंदन के नजदीकी बताते हैं कि कुंदन की बस का सेल्फ काफी समय से खराब था। कुंदन ने बस के मालिक से कई बार इसकी शिकायत की थी। लेकिन बस मालिक की लापरवाही ने कुंदन की जान ले ली। सेल्फ खराब होने की वजह से कुंदन ने सेल्फ के दो तारों को बाहर निकाल लिया था, और वही तारों को जोड़कर वह बस स्टार्ट कर रोज शहडोल से इलाहाबाद और इलाहाबाद से शहडोल आया जाया करता था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here