मध्य प्रदेश: घाट पर एक ट्रक से टकराए तीन ट्रक, खाई में पलटे

दमोह-कटनी मार्ग पर अजीबोगरीब सड़क हादसा हुआ। सड़क पर खड़े एक बिगड़े कंटेनर से तीन ट्रक टकराकर खाई में पलट गए। इससे इन ट्रकों में भरा सामान सड़क पर फैल गया। आवागमन बाधित हो गया। निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी लगते ही कुम्हारी थाना और पटेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक हादसों में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यह सभी हादसे सुबह से लेकर रात के बीच हुए। घटना स्थल पर सभी क्षतिग्रस्त ट्रक पलटे पड़े हैं। 

घटना पन्ना के रैपुरा से आठ किमी दूर कुआखेड़ा और दमोह जिले के कुम्हारी के बीच पड़ने वाले घाट की है। यह घाट दुर्घटनाओं के लिए जाना जाता है। घटना के अनुसार सुबह ग्रेनाइट पत्थर से भरा एक कंटेनर घाट पर ही खराब हो गया था। इससे कंटेनर पुल पर बंद खड़ा था। इसी दौरान रीवा से सीमेंट लेकर दमोह की ओर आ रहा ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 1631 घाट पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। इस खराब कंटेनर से जाकर टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई कि सामने खड़े कंटेनर की पूरी बॉडी चेजिज से उतरकर रोड से नीचे छोटी खाई में जा गिरी। एक व्यक्ति को कंटेनर के अंदर बैठा था, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सीमेंट से लोड ट्रक भी टक्कर के बाद सड़क पर ही पलट गया। सीमेंट की बोरियां सड़क पर फैल गईं। कुछ घंटे बाद ही एक और ट्रक घाट पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटे ट्रक से टकराकर पलट गया। सुबह छह बजे एक रेत से लोडेड डंपर भी घाट पर अनियंत्रित होकर सीमेंट वाले ट्रक से टकराकर पलट गया। उसकी पूरी रेत सड़क पर फैल गई।

ऐसा क्या है इस मोड पर
एक ट्रक से टकराकर तीन ट्रकों के पलटने की घटना से हर कोई हैरान है। आखिर ऐसा कौन-सा मोड है, जहां वाहन अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गए। एक साथ चार ट्रकों के सड़क पर पड़े होने से दमोह-कटनी मार्ग से गुजरने वाले वाहनचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बैरिकेडिंग नहीं की थी, जिससे यह पता नहीं चल सका कि वहां कोई हादसा हुआ है। वाहनचालक बचते-बचाते निकले। कटनी से दमोह-सागर जाने वाले इस स्टेट हाईवे पर रैपुरा से कुम्हारी के घाट पर दुर्घटनाएं होना आम है। इसके बाद भी इस मोड पर चेतावनी का कोई चिह्न नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here