मध्यप्रदेश: चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

मध्यप्रदेश के खंडवा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। युवक को ग्रामीणों ने मिलकर चोरी के शक में जमकर पीटा। फिर हाथ-पैर बांधकर नदी किनारे फेंक गए। अगली सुबह परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामला खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात खंडवा से कुछ युवक छैगांवदेवी गांव पहुंचे थे। उन्हीं युवकों में से एक सुबह के समय अधमरी स्थिति में गांव के पास की नदी में मिला था, जिसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। घटना के बाद उसके परिजन पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रात में ही ग्रामीणों की तरफ से एक चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई है, पूरा मामला अभी जांच में है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा। 

पुलिस ने बताया कि शिकायत हुई है कि ग्राम छोटी छैगांव के एक पटेल के यहां चार लोग चने चुराने पहुंचे थे। आधे चने चुराए और आधे छोड़ दिए। तभी ग्रामीण जाग गए थे। इसके बाद अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे एक युवक शेख फिरोज अधमरा पड़ा है। पुलिस ने इसे अस्पताल पहुंचाया। इस बीच युवक की मौत हो गई। वहीं, परिजन ने इस मामले में कहा कि शेख फिरोज के साथ सामूहिक मारपीट हुई है। उसे इतना मारा गया कि इसकी चमड़ी उधेड़ दी गई। खंडवा जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजन जुटे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस फिलहाल मॉब लिंचिंग से इनकार कर रही है और पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।

In Khandwa, villagers thrashed a young man on suspicion of theft, death

पहले मारा फिर बांधकर फेंक दिया
मृतक के परिजन शेख अनवर ने बताया कि मेरा भाई रात में कहीं घुमने गया था, लेकिन हमें रात में जानकारी मिली कि छीतर पटेल नाम के एक व्यक्ति ने चोरी की रिपोर्ट डाली है। अनवर ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले उनके भाई को मारा और मारने के बाद उसे बांध कर फेक दिया है। उन्होंने कहा उसके अन्य दोस्त भी अभी लापता हैं। अनवर का कहना है कि मृतक फिरोज जब पुलिस को मिला था तो वह जिंदा था, उसके साथ अन्य लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। उसके शरीर पर कोई जगह नहीं बची जिस पर घाव न हो, उसे क्यों मारा गया हमें जानकारी नहीं। अनवर ने कहा कि मेरे भाई ने चोरी भी की थी तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते, इस तरह से उसे जान से मारने क्या जरूरत थी। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें। 

रात तीन बजे हुई चोरी की रिपोर्ट
डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया कि शनिवार रात में चार लोग छैगांवदेवी में पहुंचे थे। वहां घरों में रखी चने की फसल चोरी करने की शिकायत मिली थी जिस पर रात में 3 बजे एक एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की विवेचना चल रही है। तभी सुबह 6 बजे डायल-100 को एक सूचना मिली थी कि छोटी छैगांव के बाहर नदी किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। डायल-100 ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में पहुंचाया तब तक उसका नाम, पता मालूम नहीं था। जब घायल युवक की पतारसी की गई तो पता चला कि घायल युवक शेख फिरोज निवासी खंडवा के रूप में उसकी पहचान हुई। मृतक युवक के खिलाफ खंडवा के अलग-अलग थानों में अपराध भी दर्ज है। उनके परिवार वालों ने भी एक आवेदन दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here